बिहार पुलिस 551 होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा तिथि और Admit Card जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विज्ञापन संख्या-02/2020 बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही से संबंधित लिखित परीक्षा एवं ई-प्रवेश-पत्र संबंधी सूचना

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में ‘सिपाही’ के 551 पदों पर नियुक्ति हेतु जारी किये गये विज्ञापन संख्या 02/2020 के क्रम में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक 18.10.2020 (रविवार) को निम्नांकित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जायेगी।

  • परीक्षा तिथि – दिनाक 18.10.2020 (रविवार)

  • परीक्षा अवधि (दो घंटे) :- 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्याह्न तक

  • अभ्यर्थियों का रिपोटिंग टाईम – 09:00 बजे पूर्वाहन

    Download Exam Notice

    Download Admit Card

    Link  जल्द ही सक्रिय होगा

 ई ई-प्रवेश-पत्र – लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के ई-प्रवेश-पत्र (E-Admit Card) पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर दिनांक 03.10.2020 से उपलब्ध रहेंगे । उम्मीदवार अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें । स्पष्ट किया जाता है कि डाक द्वारा प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा | आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा । यदि ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाएंगे ।

जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, वे दिनांक 15.10.2020 एवं 16.10.2020 को पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 17:00 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र के पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

अनुक्रमांकवार परीक्षा केन्द्रों की सूची दिनांक 10.10.2020 से पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी । उम्मीदवार सुनिश्चित हो लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश-पत्र उसके अनुरूप है । अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अपने प्रवेश-पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जा सकती हैं ।

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/csbc-apply-online-for-the-post-of-sepoy-for-bihar-home-guards-advt-no-02-2020/

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button