सिविल सर्जन कार्यालय- सारण (छपरा)
संविदा के आधार पर चयन हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रबंधन हेतु Lab-Technician के पद पर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में संविदा/मानदेय के आधार पर नियोजन के लिए निम्नांकित रिक्तियों के विरूद्ध वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है
पदों का नाम (Name of Posts) :-Lab Technician
पदों की संख्या – 12 पद
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
- 10+2/I.sc (Biology) with Doploma in Medical Laboratory Technician from any Recognized University / Institution .
Salary अधिकतम मानदेय (प्रतिमाह) :- Rs.12000/-
वाक-इन- इन्टरव्यू की तिथि :- 21.08.2020 को पूर्वाहन 11A.M
स्थान :- सम्हर्ता, सारण, छपरा के कार्यालय प्रकोष्ठ, समाहरणालय, सारण मे
वाक-इन-इन्टरव्यू में प्राप्त अंक ही चयन का आधार होगा।
- उक्त पद हेतु इच्छुक आवेदक दिनांक 21.08.2020 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक अपना बॉयोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आवास प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, 02 फोटो के साथ अपर सम्हर्ता, सारण, छपरा के कार्यालय प्रकोष्ठ, समाहरणालय, सारण में आयोजित वॉक इन-इन्टरव्यू में भाग ले सकते हैं।
- जिला स्वास्थ्य समिति सारण उक्त पद या पद की संख्या या विज्ञापन को रद्द करने या उक्त पद को बिना किसी सूचना के समाप्त/परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
- यह चयन 31 अक्टूबर 2020 तक के लिए किया जायेगा।
- यह नियोजन बिल्कुल अस्थायी है एवं इस आधार पर किसी भी परिस्थिति में नियमित/संविदा पर नियोजन का दावा मान्य नहीं होगा।
- चयनित अभ्यार्थियों को एक मुस्त मासिक मानदेय देय होगा।
- यदि अभ्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजात/ प्रमाण-पत्र फर्जी पाया जाता है, तो अस्थायी नियोजन रद्द करते हुए विधि सम्मत कारवाई की जायेगी।