DHS PURNEA Urgent Recruitment Interview for Medical Staff 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिला स्वास्थ्य समिति, पूर्णिया

कोरोना वायरस (COVID-19) को नियंत्रत करने हेतु  मेडिकल स्टाफ के पद पर चयन हेतु विज्ञापन 

पदों की संख्या –  38 पद

 Vacancy Details

Posts पदों की संख्या  Salary
MBBS Physician 14 65000/- Per Month
 Lab Technician 10 12000/- Per Month
Para Medical Staff 14 16000/- Per Month

 

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

Post

Qualification

MBBS
  1.  Medical Council of India से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से MBBS की डिग्री (एक वर्ष की अनिवार्य Internship के साथ)
  2. Bihar Medical Council से पंजीकृत होना।
  3. Minimum 01 year Internship in recognized pvt/govt hospital.
Lab Technician
  1. DMLT/MLT with 10+2(Science) or Diploma Certificate .
  2. 01 year work experience
Para Medical Staff
  1. High School /Higher Secondary Holding certificate of PMW Training or MSW/B.sc with 3 years experience in the field of Health.
  2. working Knowledge of Computer

 

Rules & Regulation 

  • उपरोक्त पद हेतु आवेदन विहित प्रपत्र में वाक्-इन-इन्टरव्यू तिथि को स्वीकार किया जायेगा । (विहित प्रपत्र संलग्न)
  • वाक्-इन-इन्टरव्यू में भाग लेने हेतु अभ्यार्थी को आवेदन पत्र के साथ सभी वांछित प्रमाण पत्र यथा-शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित सभी संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन में भरी गयी सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र/अंक प्रमाण पत्र से मिलान करने के क्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधित अभ्यार्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी।
  • उक्त पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी।
  • चयन का मापदण्ड शैक्षणिक प्राप्तांक का weightage एवं साक्षात्कार में प्राप्तांक के कुल योग के आधार पर होगा। शैक्षणिक प्राप्तांक हेतु 60% एवं साक्षात्कार हेतु अधिकतम 40% अंक देय होगा।
  • उपरोक्त पदों पर कार्य हेतु Hire की प्रक्रिया पूर्णतः अस्थायी एवं आगामी 03 माह (अक्टूबर 2020 तक) अथवा राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना से अगले आदेश प्राप्त होने तक, जो भी पहले हो, तक की अवधि के लिए होगा | Hire की प्रक्रिया किसी स्वीकृत पद के विरूद्ध नहीं है तथा Hire Basis पर कार्य करने की स्थिति में उक्त पद पर नियोजन/नियमित नियुक्ति हेतु किया गया दावा मान्य नहीं होगा।
  • वाक्-इन-इन्टरव्यू, समाहरणालय सभाकक्ष, समारणालय परिसर पूर्णियों में प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा तथा वाक्-इन-इन्टरव्यू में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यार्थी निर्धारित तिथि (10.08.2020) को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक पंजीकरण करायेंगे।
  • Hire Basis पर चयनित अभ्यार्थी को कोरोना (Covid 19) से संबंधित कार्य करना अनिवार्य होगा।
  • जिला स्वास्थ्य समिति, पूर्णियों उक्त पद की संख्या या विज्ञापन को रद्द करने या उक्त सभी पद को बिना किसी सूचना के समाप्त/परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
  • आवेदन पत्र पर पद का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा।
  • ऐसे अभ्यार्थी जिनके विरूद्ध आपराधिक मामला चल रहा हो, वे चयन हेतु पात्र नहीं समझे जायेंगे।
  • किसी भी प्रकार का TA/DA अनुमान्य नहीं होगा।
  • संसूचन मोड केवल ईमेल/SMS होगा। अतः अभ्यार्थी आवेदन समर्पित करते समय Active E-mail ID एवं मोबाइल नम्बर इंगित कॉलम में अंकित करेंगे। E-mail ID एवं मोबाईल नम्बर गलत रहने पर संसूचन नहीं हो पाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यार्थी की ही

Important Dates For PURNEA Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 04-08-2020
  • Interview Date :- 10.08.2020  को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक

Important links For This Job

# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button