BPSC Assistant Prosecution Office Recruitment 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

If you are looking  BPSC Recruitment .You are on right place.we have good collection of  BPSC career .Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar Public Service Commission (BPSC)  Published Notification This year on 06-02-2020 of  Assistant Prosecution Officer – 553 Posts vacancies   .We are always committed to provide BPSC Assistant Prosecution Office Recruitment 2020 for whatsapp, facebook.

BPSC Recruitment 2020

Bihar Public Service Commission (BPSC) Assistant Prosecution Officer Vacancies 2020  

विज्ञापन संख्या – 01/2020 सहायक योजना पदाधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2019

 गृह विभाग, अभी योजना निदेशालय बिहार के अंतर्गत सहायक अभियोजन पदाधिकारी के कुल 553 पदों पर नियुक्ति हेतु योग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाता है |

स्नातक पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा |  ऑनलाइन आवेदन का समय  दिनांक 7 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक निर्धारित की गई है भविष्य में किसी प्रकार की परिवर्तन होने पर सूचना Update  कर दीजिए

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीओ) के 553 पदों के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार करेगा। आयोग की वेबसाइट ( http://www.bpsc.bih.nic.in/) पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक शुक्रवार से उपलब्ध रहेगा। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 21 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान 26 फरवरी तथा ऑनलाइन आवेदन छह मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन के अगले दिन ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

 

BPSC VACANCY DETAILS :-

Total No. of Posts :- 553 Posts

एपीओ प्रतियोगिता परीक्षा-2019 में सभी वर्ग की सीटों पर महिला अभ्यर्थियों को 33 फीसद क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसमें आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक होना अनिवार्य है।

श्रेणी पदों की संख्या

  • सामान्य >>225
  • ईडब्लूएस >>55
  • एससी >>88
  • एसटी >> 01
  • ईबीसी >>88
  • बीसी>>74
  • बीसी महिला >>22
  • स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज >>11
  • दिव्यांग >>23
  • Name of Posts :-  Assistant Prosecution Officer
  • Education Qualification :- Candidates should possess Any Degree.

Age Limit (as on 01-08-2019)

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age for General (Male): 37 Years
  • Maximum Age for General (Female): 40 Years
  • Maximum Age for OBC/ BC (Male/ Female): 40 Years
  • Maximum Age for SC/ ST (Male & Female): 42 Years

Application Fee

  • For Others: Rs.600/-
  • For SC/ST/ PH/ Women candidates of Bihar State: Rs. 150/-
  • Payment Mode: Through Online

तीन चरणों में पूरी होगी चयन प्रक्रिया : परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रथम पत्र 100 अंक का सामान्य अध्ययन का होगा। द्वितीय पत्र में विधि से संबंधित 150 अंक के प्रश्न होंगे। दो-दो घंटे के पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा। इसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इसमें सात पेपर होंगे।

  • प्रथम पत्र 100 अंक का सामान्य अध्ययन,
  • द्वितीय 100 अंक का Hindi  तथा
  • तृतीय 100 अंक का अंग्रेजी का पेपर होगा।
  • चतुर्थ पत्र भारतीय दंड संहिता-1860,
  • पांचवा पत्र भारतीय साक्ष्य अधिनियम-1872,
  • छठा दंड प्रक्रिया संहिता-1973 तथा
  • सातवां अन्य विधि का पेपर होगा।
  • विधि से जुड़े पत्र 150-150 अंक के होंगे। मुख्य परीक्षा में विवरणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। मुख्य परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को 100 अंकों के साक्षात्कार में शामिल होना होगा।

How to Apply ?

उक्त रिक्त पद के लिए दिनांक-07-02-2020 से  27-02-2020 तक Online आवेदन समर्पित करने की तिथि निर्धारित की गई थी।आवेदकों को Online विभागीय पोर्टल http://www.bpsc.bih.nic.in/ र जाकर आवेदन करना है, जहाँ नियुक्ति संबंधी सम्पूर्ण सूचना उपलब्ध है।

Important Dates

  • Starting Date for Registration & Payment of fee: 07-02-2020
  • Last Date for Registration: 21-02-2020
  • Last Date for Payment of Fee: 26-02-2020
  • Last Date to Apply Online: 06-03-2020

BPSC Assistant Prosecution Officer Notification PDF  

BPSC Assistant Prosecution Officer Online Form

BPSC Admit Card

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र समाप्त होने की अंतिम तिथि के बाद कभी भी Admit Card  BPSC  द्वारा जारी किया जा सकता है |  एडमिट कार्ड आने पर Link Update   कर दिया जाएगा

BPSC Syllabus 

  • BPSC Syllabus के लिए ऊपर दिए गए Notification  को डाउनलोड करें |

BPSC Results 

  • प्रारंभिक परीक्षा के बाद Results   का Link Update  कर दिया जाएगा

More Bihar Jobs News 2020

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button