Bihar Police Vacancy 2019 :Qualification , Syllabus Check All Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

If you are looking Bihar Police Recruitment  .You are on right place.we have good collection Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC career .Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) Published Notification This year on 21-08-2019 of Police Sub Inspector, Sergeant, Assistant Superintendent Jail (Direct Recruitment) and Assistant Superintendent Jail (Ex-Serviceman) – 2446 Posts  Vacancies .We are always committed to provide Bihar Police Vacancy  for whatsapp, facebook.

Bihar Police Vacancy 2019 :Qualification , Syllabus Check All Details

BPSSC Recruitment For selection of Police Sub Inspector, Sergeant, Assistant Superintendent Jail (Direct Recruitment) and Assistant Superintendent Jail (Ex-Serviceman) in Home Dept. (Police) and Home Dept. (Jail) for the year 2019 against notified vacancies.

 

Notice: Cut-off date for having completed Graduation by applicants under Advt. 01/2019 has been fixed as 1st August, 2019 (दरोगा बहाली में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता में   बदलाव किया गया).

  • बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा (1) पुलिस अवर निरीक्षक, (2) परिचारी एवं (3) सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) के पदों की रिक्तियों पर चयन हेतु विज्ञापन संख्या 01/2019 दिनांक-21.08.2019 को राज्य के प्रमुख समाचार पत्रों एवं छप्ब् की वेबसाइट पर जारी किया गया है । उक्त विज्ञापन में सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता अर्थात स्नातक उत्तीर्ण होने की  cut-off  तिथि 01.01.2019 निर्धारित की गयी है । उक्त तिथि के कारण बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी जो बाद में स्नातक उत्तीर्ण हुए हैं, आवेदन-पत्र भरने एवं नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने में असमर्थ हो गए हैं । ऐसी परिस्थिति में सम्यक विचारोपरान्त आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उक्त cut-off तिथि 01.01.2019 को बढ़ाकर 01.08.2019 कर दिया जाए ताकि ऐसे सभी छात्र आवेदन-पत्र भरने एवं नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने में समर्थ हो सकें । अतः सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता अर्थात स्नातक उत्तीर्ण होने  की cut-off तिथि 01.08.2019 निर्धारित की जाती है । => Download Notice

विज्ञापन संख्या 01/2019: बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत वर्ष 2019 में पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) एवं बिहार सरकार, कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती), सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के रिक्त पदों पर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नियुक्ति हेतु सूचना |

Details Of Vacancies :

बिहार सरकार, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) एवं बिहार सरकार, कारा एवं सुधार सेवाएॅं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) के अन्तर्गत वर्ष 2019 में विभिन्न पदों पर अधिसूचित रिक्तियों की संख्या निम्न प्रकार हैः

No. of Vacancies : –  2446 Posts

पद वेतनमान रिक्तियों की संख्या
पुलिस अवर निरीक्षक   (Police Sub Inspector) लेवल-6 (रू0 35400-112400) 2064
प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी) (Sergeant) लेवल-6 (रू0 35400-112400) 215
सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती)
[Assistant Superintendent Jail
(Direct Recruitment)]
लेवल-65(रू0 29200-92300) 125
सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक)
[Assistant Superintendent Jail
(Ex-Serviceman)]
लेवल-6 (रू0 29200-92300) 42

 

Education Qualification :-  अभ्यर्थियांे का दिनांक 01.01.2019  01-08-2019 अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

Age Limit अभ्यर्थियों की उम्र (दिनांक 01 जनवरी 2019 को) :-  

  1. अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष ।
  2. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
  3. अनारक्षित (सामान्य) कोटि, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
  4. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए|
  5. सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) Maximum Age Limit 50 Years

Height :- 

  • अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
  • अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 160 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।

सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए) –

  • अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए –
    • बिना फुलाए – 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    • फुलाकर – 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
      (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए –
    • बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
    • फुलाकर – 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
      (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

शारीरिक दक्षता परीक्षाः निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।

दौड़ –

  • पुरूषों के लिए – एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा – 6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित हांेगे)।
  • महिलाओं के लिए – एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा – 6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित हांेगी)।

उॅंची कूद –

  • पुरूषों के लिए – न्यूनतम 4 (चार) फीट
  • महिलाओं के लिए – न्यूनतम 3 (तीन) फीट

लम्बी कूद –

  • पुरूषों के लिए – न्यूनतम 12 (बारह) फीट
  • महिलाओं के लिए – न्यूनतम 9 (नौ) फीट

गोला फेंक –

  • पुरूषों के लिए – 16 पाउण्ड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
  • महिलाओं के लिए – 12 पाउण्ड का गोला न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।

 

Application Fee

  • For UR (General)/ OBC: Rs.700/- 
  • For SC/ST: Rs. 400/-
  • Payment Mode: Online By Using Debit/ Credit Card/ Net Banking

How to Apply :- आनलाईन आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in i पर जाकर दिये गए आवेदन-पत्र संबंधी लिंक ;सपदाद्ध पर क्लिक करेंगे जिसके पश्चात आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है ।

Important Date :- 

  • आनलाईन (Online) आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की तिथि-22.08.2019 (वृहस्पतिवार)
  • आनलाईन (Online) आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि-25.09.2019 (बुधवार)
  • Examination Date : 22/12/2019
  • Admit Card Available : December 2019

Bihar Police Sub Inspector (SI) Exam Date 2019

Important Links for Bihar Police Vacancy 2019

Apply Online

Step-1 : Register & Make Payment

Step-2 : Fill Application Form

Step-3 : View Application Status

Download Advertisement  Download
Download Admit Card Download
Results, Merit List, Cut Off
Official Website Click Here

 

 

CANDIDATES CORNER – HELP / NOTICES

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button