बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बी.सी.ई.सी.ई.)-2020 में सम्मिलित होने एवं चयनोपरान्त नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से विहित-प्रपत्रा
में Onlineआवेदन आमंत्रित किये जाते हैं जिसके आधर पर निम्नांकित डिग्री-पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में नामांकन हो सकेगा ।
- पफार्मेसी धारा : सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार के सरकारी पफार्मेसी संस्थानों के डिग्री पाठ्यक्रम ।
- चिकित्सा धारा : बिहार के सरकारी संस्थानों के बी.पिफजियोथेरैपी / बी. आकुपेशनल थेरैपी/ पारा मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम ;लैबटेक., ओ.टी. असिस्टेन्ट, एक्स-रे टेक., आॅपफथैलमिक असिस्टेन्ट तथा बी.एस.सी. ;नर्सिंगद्ध एवं अन्य समान पाठ्यक्रम ।
- कृषि धारा :- बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ;भागलपुरद्ध के स्नातक कृषि एवं स्नातक उद्यान पाठ्यक्रम 50% सीटें PCM एवं PCBकी संयुक्त मेधसूची से भरी जायेंगी एवं शेष 50ः सीटें CBA (Chemistry, Biology & Agriculture Sc.)/ (PCA) Physics, Chemistry & Agriculture Sc. / (MBA) Mathematics, Biology & Agriculture Sc. / (MCA) Mathematics, Chemistry & Agriculture Sc.की संयुक्त मेधसूची से भरी जायेंगी ।
- बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के स्नातक मत्स्य विज्ञान की सीटें च्ब्ठ की मेधसूची एवं गव्य तकनिकी पाठ्यक्रम की सीटें च्ब्ड की मेधसूची से भरी जायेंगी ।
न्यूनतम आयु सीमा
- पफार्मेसी धारा के लिए न्यूनतम आयु सीमा का बंध्न नहीं है
- चिकित्सा धारा के लिए दिनांक 31 दिसम्बर, 2020 को न्यूनतमआयु 17 वर्ष ।
- कृषि धारा के लिए दिनांक 31 अगस्त, 2020 को न्यूनतम आयु 16 वर्ष ।
Application Fee :-
- जो अभ्यर्थी सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के हों और PCM (Physics, Chemistry & Mathematics) अथवा PCB (Physics, Chemistry & Biology) अथवा कृषि ग्रुप यथा रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं कृषि विज्ञान (CBA) अथवा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं कृषि विज्ञान(PCA) अथवा गणित, जीव विज्ञान एवं कृषि विज्ञान (MBA)अथवा गणित, रसायन विज्ञान एवं कृषि विज्ञान(MCA) में से किसी एक सब्जेक्ट ग्रुप में परीक्षा देना चाहते हैं उनको 1000/- (एक हजार ) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा । जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग (DQ) कोटि के लिए एक Subject Group में परीक्षा हेतु 500/- (पाँच सौ ) रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
- सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी अगर चारो विषयों यथा PCMB (Physics, Chemistry, Mathematics & Biology) Subject Group में परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हें 1100/- (एक हजार एक सौ) रुपया का भुगतान परीक्षा शुल्क के रूप में करना होगा । अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग (DQ) कोटि के अभ्यर्थी को चारों विषयों अर्थात PCMB (Physics, Chemistry, Mathematics & Biology) ग्रुप में परीक्षा के लिए 550/- (पाँच सौ पचास ) रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा ।
Payment Mode :-
- बैंक चालान के माध्यम से भुगतान
- Online Payment
HOW TO APPLY: Applications must be submitted online through BCECE website ( http://bceceboard.bihar.gov.in/). No other forms of application will be entertained.
Important Date :-
- Online Registration Starting Date : 20.02.2020
- Online Registration Closing Date : 18.03.2020 (11:59 P.M.)
- Last date of payment through Challan after submission of Online Application form of Registered candidate:- 19.03.2020 (Upto Banking hour)
- Last date of payment through Net Banking / Debit Card /Credit Card after submission of the Online Application Form of Registered Candidate : 20.03.2020 (11:59 P.M.)
- Online Editing of Application Form : 21.03.2020 to 24.03.2020 (11:59 P.M.)
- Issue of Online Admit Card : 31.03.2020
- Proposed Date of Examination : 12.04.2020 & 13.04.2020
BCECE Notification PDF
Online Application Portal of BCECE-2020
BCECE Admit Card
- ऑनलाइन आवेदन पत्र समाप्त होने की अंतिम तिथि के बाद कभी भी Admit Card BCECEद्वारा जारी किया जा सकता है | एडमिट कार्ड आने पर Link Update कर दिया जाएगा
BCECE Syllabus
- BCECE Syllabus के लिए ऊपर दिए गए Notification को डाउनलोड करें |
BCECE Results
- प्रारंभिक परीक्षा के बाद Results का Link Update कर दिया जाएगा