If you are looking East Central Railway Recruitment You are on right place.we have good collection of East Central Railway Vacancy . Please scroll down and check out our collections. Read our East Central Railway Published Notification This year on 18-08-2018 RECRUITMENT OF EX-SERVICEMEN ON THE POST OF GATEMAN ON CONTRACT BASIS . We are always committed to provide [1459 Posts] East Central Railway Recruitment of Ex-Servicemen On Post OF Gateman 2018 Form for whatsapp, facebook.
East Central Railway has issued a notification for RECRUITMENT OF EX-SERVICEMEN ON THE POST OF GATEMAN ON CONTRACT BASIS. Eligible candidates can apply offline. Kindly Download full advertisement Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below.
East Central Railway Recruitment of Ex-Servicemen On Post OF Gateman 2018
East Central Railway Vacancy Details :-
Name of Posts :- Gateman (CONTRACT BASIS)
Total no. of Posts :- 1489 Vacancy
दानापुर मण्डलः – 174 |
धनबाद मण्डलः – 50 |
मुगलसराय मण्डलः – 200 |
सोनपुर मण्डलः – 90 |
समस्तीपुर मण्डलः – 975 |
चयनित भूतपूर्व सैनिकों को निम्न मण्डलों पर स्थित समपार फाटकों पर नियुक्त किया
दानापुर मण्डलः – शेखपुरा, पटना, नवादा, नालन्दा एवं गया। |
धनबाद मण्डलः – धनबाद, बोकारो, पलामू, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, सोनभद्र एवं सिंगरौली। |
मुगलसराय मण्डलः – भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद एवं पलामू। |
सोनपुर मण्डलः – सारण, वैषाली, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़ीया, भागलपुर एवं कटिहार। |
समस्तीपुर मण्डलः – समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़ीया, सहरसा, मधेपुरा, पुर्णिया, मुज्जफरपुर, मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण), बेतिया (पष्चिम चम्पारण), दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल एवं अररिया। |
Application Fee :- Nil
Education Qualification :- 10th Class Pass out
Age limit :- Maximum Age 01.01.2019 की तिथि पर 64 वर्ष।
Important Document :– सभी अभ्यर्थी कृपया निम्न अभिलेखों की मूलप्रति एवं उनकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ प्रलेख सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर रिपोर्ट करेगें।
- आॅनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट (आॅनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए)
- वैध फोटो पहचान पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- सेवा मुक्ति पुस्तिका (डिस्चार्ज बुक)
- दो अदद नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ
-:How To Apply :-
- Online Application Form :- अभ्यर्थी रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेल, पटना की वेबसाइट www.rrcecr.gov.in पर उपलब्ध लिंक क्लिक कर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी हेल्प लाईन नं0 0612-2560029 एवं 0612-2560035 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Offline Application Form :- अभ्यर्थी आॅनलाइन आवेदन के स्थान पर संलग्न प्रारुप में सादे कागज पर स्पष्ट लिखावट में अथवा टाइप करके भी अपना आवेदन डाक द्वारा अध्यक्ष, रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, पूर्व मध्य रेल, पोलसन काॅम्पलेक्स, दीघाघाट, पटना-800011 के पते पर भेज सकते हैं अथवा रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ में रखे गये ड्राॅप बाॅक्स में कार्यालय की कार्य अवधि के दौरान डाल सकते हैं। तथापि इस प्रकार प्राप्त आवेदनों के विलम्ब से प्राप्त होने के लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ उत्तरदायी नहीं होगा।
Note :- विलंब से बचने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन ही करने की सलाह दी जाती है |
For more information related to East Central Railway Recruitment 2018. you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.
Important Dates of East Central Railway Recruitment 2018 :–
Last Date for Submit Application Form :- (26.08.2018 ,05.09.2018 and 15.09.2018)
- दिनांक 26.08.2018 तक प्राप्त आवेदनों पर प्रथम चरण में विचार किया जाएगा।
- प्रथम चरण में रिक्तियाॅं शेष रह जाने की दषा में दिनांक 05.09.2018 तक प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा।
- यदि कोई रिक्तियाॅ शेष रह जाती हैं तो दिनांक 15.09.2018 तक प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जायेगा।