महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार।
(समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार)
विज्ञापन सूचना -01/2023
महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित जिला अंतर्गत सभी योजनाओं / परियोजनाओं का अनुश्रवण एवं कार्यान्वयन का दायित्व जिला परियोजना प्रबंधकों का है। महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधक के 27 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है, जिसकी कोटिवार रिक्ति निम्नवत है एवं विवरणी नीचे वर्णित है:-
Name of Post – जिला परियोजना प्रबंधकों (District Project Manager)
Total no. posts :- 27 Posts
शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थियों को सामाजिक विज्ञान (समाजशास्त्र / मनोविज्ञान / सामाजिक कार्य/महिला अध्ययन/मानव विज्ञान/अर्थशास्त्र / श्रम एवं समाज कल्याण (LSW)/लोक प्रशासन / राजनीति विज्ञान) में पी०जी० डिप्लोमा / मास्टर डिग्री अथवा मानव संसाधन / वित्त/मार्केटिंग में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
महिलाओं से संबंधित विषयों पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त उच्च शैक्षणिक योग्यता धारकों को वरीयता दी जाएगी। साथ ही आवेदकों को कम्प्यूटर से संबंधित कोर्स एवं कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान अनिवार्य है।
कार्यानुभव :सरकारी संस्थानों अथवा सरकार से संबद्ध संस्थानों अथवा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में महिला विकास से संबंधित क्षेत्रों में कार्य करने का न्यूनतम 2 वर्षों का कार्यानुभव अनिवार्य है।
मासिक पारिश्रमिक (salary): समेकित मासिक मानदेय कुल 48,290/-रु0 मात्र। इसके अतिरिक्त ई०पी०एफ०, मेडिक्लेम महिला एवं बाल विकास निगम के मानव संसाधन नियमावली के अनुसार देय होगा एवं सेवा शर्ते लागू होंगी।
उम्र सीमा संविदा पर नियोजन हेतु आयु की गणना 01 अगस्त, 2023 से होगी :-
अधिकतम आयु सीमा-
1. अनारक्षित वर्ग (पुरूष)-37 वर्ष।
ii अनारक्षित वर्ग (महिला)-40 वर्ष ।
iii पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला)-40 वर्ष ।
iv अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला)- 42 वर्ष।
ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थियों के लिये आवश्यक दिशा निर्देश :
1. आवेदन भरने और अन्य विवरण प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://wcdc.bihar.gov.in/ पर जाकर देखा जा सकता है। आवेदन के लिए लिंक दिनांक 24.11.2023 को खुलेगा।
2. आवेदन केवल ऑनलाईन के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे।
3. ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15.12.2023 अपराह्न, 05.00, बजे तक निर्धारित है। इस तिथि और समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
4. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नियोजन से संबंधित आवश्यक अपडेट एवं अन्य सूचनाओं / घोषणाओं के लिए समय-समय पर वेबसाईट का अवलोकन करते रहेंगे।