WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

WCDC Bhagalpur Recruitment of Creche worker and Assistant Creche worker 2024

WCDC Bhagalpur Recruitment of Creche worker and Assistant Creche worker 2024

If you are looking for WCDC Bhagalpur recruitment,. You are on right place.We have a good collection of WCDC Bhagalpur recruitment careers. Please scroll down and check out our collections. Read our Women and child development corporation , Bihar, published Notification This year on 04-01-2024 of   Various Posts – 02 Posts Posts.We are always committed to providing the WCDC Bhagalpur Recruitment Application Form for WhatsApp and Facebook.

 

समाहरणालय भागलपुर
(जिला प्रोग्राम शाखा )

सूचना संख्या- 01/2023-2024

महिला एवं वाले विकास निगम, बिहार, पटना के पत्रांक- WCDC/1882/23. दिनांक-09.08.2023 के आलोक में समाहरणालय भागलपुर जिला मुख्यालय (जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय, भागलपुर, सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर मागलपुर) में प्रारंभ होने वाले पालना घर हेतु निम्नांकित पद पर स्वीकृत मानदेय एवं संविदा के आधार पर पूर्णतः अस्थायी नियुक्ति हेतु विहित योग्यताधारी उम्मीदवारों (महिला) से विहित प्रपन्न में आवदेन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-

Total number of Posts : 02

Name of post:

Education Qualifications:

Work Experience 

Salary :- 

WCDC Bhagalpur Recruitment Selection Process:

01 साक्षात्कार की सूचना मोबाईल / वाट्सएप / सूचना पट्ट पर दी जायेगी।

02. उक्त पद संविदा आधारित है, जो पूर्णत अस्थायी होगा एवं स्वीकृत मानदेय के अतिरिक्त कोई भी अन्य राशि देय नहीं होगा।

03. अधिकतम उम्र सीमा की गणना 31.12.2023 तक कि जायेगी।

04. संविदा के आधार पर चयन अधिकतम एक वर्ष के लिए होगी तथा 01 वर्ष की अवधि में प्रथम तीन

माह परीक्ष्यमान अवधि होगी, इस अवधि में किए गए कार्य मूल्यांकन की समीक्षा उपरांत संविदा अवधि

विस्तार सक्षम प्राधिकार द्वारा लिया जायेगा।

05. कार्यरत कर्मी के द्वारा कार्यों एवं दाथित्वों के निर्वहन में त्रुटि पाये जाने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा कर्मी की सेवा अनुबंध अवधि के दौरान भी समाप्त की जा सकती है।

06. सरकार द्वारा योजना बन्द किये जाने अथवा महिला एवं बाल विकास निगम / जिला प्रशासन द्वारा पालनाघर संचालन बंद किये जाने पर चयनित पद पर कार्यरत कर्मी की सेवा स्वतः समाप्त मानी जायेगी तथा कोई भी वित्तीय बोझ वहन नहीं किया जायेगा।

07. उपरोक्त पद पर चयन हेतु आवेदन पत्र विहित प्रपन्न में पूर्ण यायोडाटा, फोटोग्राफ, योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ दिनांक 15.01.2024 के अपराह्न 05 बजे तक जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सी०डी०एस०) समाहरणालय, भागलपुर के कार्यालय में हाथों-हाथ स्वीकार किये जायेंगे। विलम्ब से प्राप्त, त्रुटिपूर्ण एवं अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

08. किसी भी समय इस सूचना को रद्द करने का अधिकार चयन समिति / सक्षम प्राधिकार के पास सुरक्षित रहेगा।

09. चयनित अभ्यर्थी / उम्मीदवार को योगदान के समय चरित्र प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Download the notification and Application Form

 

Exit mobile version