UTTARAKHAND SUBORDINATE SERVICE SELECTION COMMISSION (UKSSSC) has issued a notification for Forest Guard– 1218 Vacancy on Regular basis. Eligible candidates can apply online . Kindly Download full advertisement Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below.
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत वन विभाग में वन आरक्षी के रिक्त 1218 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु आॅनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 04 जुलाई, 2018(बुधवार) तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में उक्त पद हेतु आवेदन किया गया है व शुल्क जमा किया गया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नही है, किन्तु उन्हें अपने आवेदन पत्र में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए जिला का चयन करना होगा।
UKSSSC Forest Guard Recruitment 2018
वन विभाग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत वन आरक्षी के रिक्त 1218 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु संशोधित विज्ञापन।
UKSSSC VACANCY DETAILS :-
Name of Posts :- Forest Guard /वन आरक्षी (वन विभाग)
Total No. of Posts :- 1218 Vacancy
आरक्षण श्रेणी | रिक्त पद |
अ0जा0 | 310 |
अ0ज0जा0 | 74 |
अ0पि0व0 | 211 |
सामान्य | 623 |
वेतनमानः-रू0 21,700-रू0 69,100 (लेवल-03)
पद का स्वरूपः- अराजपत्रित/स्थायी/अंशदायी पेंशनयुक्त।
आयु सीमाः- 18 वर्ष से 28 वर्ष तक। आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2017 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई,
2017 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Education Qualification
(a) अनिवार्य अर्हताः- भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड/परिषद या उत्तराखण्ड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
(b) अधिमानी अर्हताएंः-
- प्रादेशिक सेना में कम से कम 02 वर्ष की सेवा की हो।
- राष्ट्रीय कैडेट कोर का “बी“ प्रमाण-पत्र अथवा “सी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।
(c). शारीरिक अर्हतायेंः-
- किसी अभ्यर्थी को सेवा में तब तक नियुक्त नहीं किया जायेगा, जब तक कि वह ऊंचाई और सीने के घेरे के लिए नीचे विनिर्दिष्ट न्यूनतम मानक न रखता होः-
लिंग ऊंचाई पुरूष 163 से.मी. महिला 150 से.मी. सीना फुलाने पर 5 से0मी0 विस्तार (पुरूषों के लिए) | परन्तु यह कि अनुसूचित जनजातियों और गोरखा, नेपाली, आसामी, लद्दाखी, सिक्किम, भूटानी, गढ़वाल, कुमाऊॅंनी, नागा और अरूणांचल प्रदेश लाहुल एवं स्पिति और मेघालयी अभ्यथियों की दशा में न्यूनतम ऊंचाई का मानक निम्न प्रकार होगाः-
पुरूष –152 से.मी., महिला –145 से.मी - किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को सेवा में किसी पद पर नियुक्त नहीं किया जायगा, यदि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है, और किसी ऐसे शारीरिक दोष से मुक्त नहीं हैं, जिसके कारण उसे अपने कर्तव्यों के दक्षतापूर्वक निर्वहन में हस्तक्षेप की सम्भावना हो।
- किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को सीधी भर्ती द्वारा सेवा में किसी पद पर नियुक्त नहीं किया जायगा, जिसकी सामान्य दृष्टि में +/- 4.00 डी0 से अधिक दोष हो।
Application Fee :- आॅनलाईन आवेदन पत्र को भरने के लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करेगा तत्पश्चात पूरा आवेदन-पत्र भरने के उपरान्त आवेदन शुल्क का भुगतान करेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान आॅनलाइन (Net Banking/Debit or Credit Card) के माध्यम से जमा कर सकता है। इसके अतिरिक्त BANK OF BARODA से ई-चालान (E-Challan) और Net Banking के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते हैं। यदि आवेदन शुल्क जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि के बाद शुल्क जमा किया जाता है तो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पायेगा एवं जमा शुल्क किसी भी दशा में अभ्यर्थी को वापस नहीं होगा। अभ्यर्थी जमा शुल्क की प्राप्ति रसीद/आॅनलाइन आवेदन की प्रति अभ्यर्थी अपने पास अवश्य सुरक्षित रख लें।
- अनारक्षित (सामान्य) रू0 300/- मात्र
- उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ0बी0सी0) रू0 300/- मात्र
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (एस0सी0) रू0 150/- मात्र
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (एस0टी0) रू0 150/- मात्र
- उत्तराखण्ड दिव्यांग रू0 150/- मात्र
How to Apply :- Candidates are to register and fill application on the recruitment website http://www.sssc.uk.gov.in/ from 21 May to 04 July 2018.
Important Notice of UKSSSC Forest Guard Recruitment 2018
For more information related to UKSSSC Forest Guard Recruitment 2018 . you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.
Note :– Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully
Important Dates of UKSSSC Forest Guard Recruitment 2018 :-
- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :- 21 मई, 2018(सोमवार)
- आॅनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि :- 21 मई, 2018(सोमवार)
- आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि e-challan का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि :- 04 जुलाई, 2018(बुधवार)
- e-challan द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :- 09 जुलाई, 2018(सोमवार)
- परीक्षा शुल्कNet Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि :- 06 जुलाई, 2018(शुक्रवार)
Important Link of UKSSSC Recruitment 2018
Apply Online |
|
Download Notification |
|
Official Website |
uttarakhand forest guard recruitment 2018 | uttarakhand forest guard physical test | uttarakhand forest guard 2018 | uttrakhand forest guard recruitment 2018 | uk forest guard recruitment 2018 | uk forest guard vacancy 2018 | uttarakhand forest guard salary | uk forest guard physical test |