WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC CGL Recruitment 2023 :7500 सरकारी नौकरियां इंटेलीजेंस ब्यूरो, CAG, CBI, ED, नारकोटिक्स

SSC CGL 2023: केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के 7500 पदों पर भर्ती के लिए आयुक्त चयन आयोग द्वारा सीनियर लेवल परीक्षा नोटिस प्रकाशित किया जाएगा और आवेदन भी शुरू हो गए हैं।

SSC CGL Recruitment 2023 : केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में सरकारी नौकरी के इच्छुक ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर। केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के  7500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग(SSC)  द्वारा जानकारी कर दी गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2023 (CGL 2023 )परीक्षा  का आयोजन किया जाएगा। एसएससी द्वारा सोमवार, 3 अप्रैल 2023 को जारी सीजीएल परीक्षा 2023 अधिसूचना के मुताबिक इंटेलीजेंस ब्यूरो, सीएजी, सीबीआइ, इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नोरकोट्स, वित्त मंत्रालय, रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, आदि में पे-लेवल-8, 7, 6, 5 और 4 पर भर्ती की जानी है।

Name of the Post: SSC CGL Online Form 2023

Total Vacancy: 7500

Brief Information:A notice for the recruitment of Group B and C Combined Graduate Level (CGL) Exam 2023 Vacancies has been released by the Staff Selection Commission (SSC). Applicants can read the notification and submit an online application if they are interested in the contents of the position and meet all eligibility requirements.

SSC Vacancy Details 2023

Group B
Post Name Age Limit as on 01-08-2023 Qualification
Assistant Audit Officer 18-30 years Any Degree
Assistant Accounts Officer
Assistant Section Officer 20-30 years
Assistant Section Officer (IB) 18-30 years
Assistant Section Officer (MOR) 20-30 years
Assistant Section Officer (MOEA)
Assistant Section Officer (AFHQ)
Assistant Section Officer (Ele & IT) 18-30 years
Assistant 20-30 years
Assistant Section Officer 18-30 years
Inspector of Income Tax 18-30 years
Inspector, (CGST & Central Excise) 18-30 years
Inspector (Preventive Officer) 18-30 years
Inspector (Examiner) 18-30 years
Assistant Enforcement Officer 18-30 years
Sub Inspector 20-30 years
Inspector (Department of
Post)
18-30 years
Assistant/ Superintendent 18-30 years
Assistant 18-30 years
Assistant (NCLAT) 18-30 years
Research Assistant 18-30 years
Divisional Accountant 18-30 years
Sub Inspector 18-30 years
Junior Statistical Officer 18-32 years Any Degree with at least 60% Marks in Maths at 12th standard level
Group C
Auditor (C & AG) 18-27 years Any Degree
Auditor
Auditor (CGDA)
Accountant
Accountant/ Junior Accountant
Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks
Tax Assistant
Sub-Inspector

 

 

Application Fee

SSC CGL 2023: आवेदन 3 मई तक, टियर 1 जुलाई में

ऐसे में जो उम्मीदवार SSC की CGL परीक्षा 2023 में सम्मिलित होना चाहते हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in के होम पेज दिए गए लॉग-इन सेक्शन में पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को निर्धारित 100 रुपये के शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है और पंजीकरण की आखिरी तारीख 3 मई 2023 है। इसके बाद उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से 4 मई तक कर लेना होगा। हालांकि, ऑफलाइन मोड में बैंक चालान के माध्यम से शुल्क 5 मई तक भरा जा सकेगा। इसके बाद, आवेदन सुधार हेतु अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 7 और 8 मई 2023 तक ओपेन रहेगी।

SSC CGL 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और आयु 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, कई पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 

Important Dates

 

Exit mobile version