If you are looking Railway RRB Junior Engineer JE Stage II Admit Card .You are on right place.we have good collection RRB JE Admit Card Download Link .Please scroll down and check out our collections. Read our Railway Recruitment Board (RRB) Published Shortlisted Lists and Admit Card This year on 24-08-2019 .We are always committed to provide RRB JE CBT 2 Admit Card 2019 Online Admit Card for whatsapp, facebook.
RRB JE CBT 2 Admit Card 2019
Railway RRB Junior Engineer JE Stage II Admit Card 2019 : रेलवे जेई सीबीटी 2 के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा DIRECT LINK
RRB JE CBT 2 Exam admit card: आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण यानी सीबीटी-2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो रेलवे की आधिकारिक और रीजनल वेबसाइट से https://rrbonlinereg.in/से जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा।
एडमिट कार्ड के साथ, सिटी इंटिमेशन, ट्रेवल पास और मॉक टेस्ट भी जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच पांच दिन तक आयोजित की जाएंगी। इसलिए 28 अगस्त को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड 24 अगस्त को जारी कर दिए गए हैं। दऱअसल परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के लिए दूसरे स्टेज सीबीटी परीक्षा के एग्जाम सिटी और तारीख इंटीमेशन लैटर के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है। उम्मीदवार अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपनी एग्जाम डिटेल्स चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही मॉक लिंक एक्टिव होगा जिसे देखकर उम्मीदवार सेकेंड स्टेज सीबीटी की रिहर्सल कर सकेंगे। उसे पता चल जाएगा कि एग्जाम ऑनलाइन किस तरह से दिखेगा।
आरआरबी जेई भर्ती में 13,487 पद दिए गए हैं। उनमें जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। आरआरबी की इन वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था।
कुछ दिन पहले जेई भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया था। इससे पहले मई-जून में आयोजित हुई जेई (जूनियर इंजीनियर) भर्ती परीक्षा (CEN 03/2018) की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी की गई थी। जो आपत्तियां आई थी, उन पर विचार के बाद फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई थी। RRB जेई परीक्षाएं 22 मई से 2 जून एवं 26 जून से 28 जून के बीच आयोजित की गई थी।
Direct Download Link |
|||||
Download Admit Card |
Click Here |
||||
Download Stage II Exam Notice |
Click Here |