RIMS Ranchi Safai Karmchari Recruitment 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RIMS Ranchi   has issued Notification of 4th Safai Karmchari recruitment to the post of 237 . Any candidate who comes from Jhakrhand state and are interested in this Counsellors recruitment and fulfill the eligibility, they apply offline 02 June 2022 from 01 July 2022.

RIMS Ranchi Safai Karmchari  Vacancy Information :- 

राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान चतुर्थवर्गीय संवर्ग में नियुक्ति हेतु विज्ञापन 2022 (नियमित भत्र्ती)

 Total : 237 Posts

पदनाम – सफाई सेवक

  • अनारक्षित – 96 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग -23 पद
  • अनुसूचित जन जाति – 61  पद
  • अनुसूचित जाति – 24  पद
  • पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-I) – 19 पद
  • पिछड़ावर्ग  (अनुसूची-II) – 14  पद

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण।

वेतनमान- पे मैट्रिक्स, लेवल-01, वेतनमान 5200 -20200, ग्रेड पे 1800

 

आयु सीमाः-उक्त पदों के संदर्भ में उम्र की गणना निम्नलिखित संदर्भ तिथियों के आधार पर की जायेगी:-

न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्ष

1 अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग

 

– 35 वर्ष।

2

अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनु॰-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनु-2) (पुरूष)

 – 37 वर्ष।

3

महिला अनारक्षित, आ॰ क॰ व॰, अ॰ पि॰ व॰ (अनु॰-1) एवं पि॰ व॰ (अनु॰-2),

– 38वर्ष।

 

4

अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला)

– 40वर्ष।

 

 

Applcation Fee :- 

  • परीक्षा शुल्कः- परीक्षा शुल्क रू॰ 600/-(छः सौ रूपये) है।
  • परीक्षा शुल्क में छूटः- झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू॰ 150/- (एक सौ पचास रूपये) है। झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कोटि से इतर कोटि के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जा सकती है। बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जा सकेगें। परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (छवद त्मनिदकंइसम) होगा।
  • भुगतान प्रक्रिया – परीक्षा शुल्क का भुगतान निदेशक, राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान, राँची के बैक खाता संख्या 50200047672661, एच0डी0एफ0सी0 बैक, बरियातु, राँची IFS Code- HDFC0002728  में NEFT/RTGS माध्यम से जमा करना होगा।

आवेदन पत्र को भरना एवं समर्पित करना:

  • आवेदन को भरने के लिए दिए गये दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करें। आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं से संबंधित सभी प्रमाण पत्र सामने रखें एवं पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात ही आवेदन पत्र को जमा करें।
  • आवेदन पत्र में हाल में खीचें हुए पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ चिपकाना आवश्यक होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ आवदेन शुल्क की प्राप्ति रसीद की मूलप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ एक अतिरिक्त लिफाफे जिसपर अपना पता अंकित हो, डाक टिकट के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
  • आवेदन पत्र समर्पित करने के पूर्व सुनिश्चित हो लें कि आवेदन में प्रविष्ट की गई जानकारियाँ सत्य हैं अन्यथा गलत घोषणा पत्र देने हेतु अभ्यर्थिता रद्द करने एवं अन्य कार्रवाई करने पर आयोग निर्णय लेगा।
  •  आवेदन मंे दर्ज सूचनाओं से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों के मलू प्रति की जाँच प्रमाण पत्र जाँच कार्यक्रम में की जायेगी। इस अवसर पर सभी प्रमाण पत्रों के साथ अभ्यर्थी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसका अनुपालन नहीं होने की स्थिति मंे आवेदक की अभ्यर्थिता रद्द समझी जायेगी। आवेदन भरने के पूर्व निर्गत प्रमाण पत्रों से भिन्न प्रमाण पत्र देने पर इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। ऐसी स्थिति में आरक्षण/अन्य लाभ देय नहीं होगा/अभ्यर्थिता रद्द समझी जाएगी।
  •  सरकारी/अर्द्धसरकारी कर्मी उचित माध्यम के तहत आवेदन समर्पित करेंगे। संबंधित संस्थान का अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।

आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथियाँ:-

  • विज्ञापन सूचना का प्रकाशन की तिथि:- 02.06.2022
  • आवेदन आमंत्रित करने की तिथि:- 02.06.2022 अपराह्न 05ः00 बजे।
  • आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि:- 01.07.2022 अपराह्न 05ः00 बजे तक।

Important Link :- 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button