WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

RIMS Ranchi B.Sc. Nursing (Basic/Post Basic) Entrance Examination 2020

नर्सिंग काॅलेज, रिम्स, राँची के बी॰एससी॰ नर्सिंग (बेसिक) एवं बी॰एससी॰ नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) पाठ्यक्रमों में सत्र 2020-21 के प्रथम् वर्ष में प्रवेश हेतु ईच्छुक आवेदकों से, जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखण्ड के स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हैं आॅन-लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।

Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board

RIMS Ranchi B.Sc. Nursing (Basic/Post Basic) Admission Examination – 2020

A.बेसिक बी॰एससी॰ नर्सिंग (केवल महिला अभ्यर्थी):-

आयु:- नामांकन के समय परीक्षा वर्ष के 31 दिसम्बर को न्यूनतम 17 वर्ष।

शैक्षणिक योग्यता:

परीक्षा शुल्क:- आवेदकों को परीक्षा शुल्क Payment Gateway के माध्यम से Credit Card/Debit Card/Net Banking द्वारा ₹ 450 जमा करना अनिवार्य होगा, जो अप्रतिदेय (Non refundable) होगा। दिव्यांग आवेदकों को आवेदन शुल्क देय नहीं है।

B.पोस्ट बेसिक बी॰एससी॰ नर्सिंगः-

शैक्षणिक योग्यता:

परीक्षा शुल्क:- आवेदकों को परीक्षा शुल्क Payment Gateway के माध्यम से Credit Card/Debit Card/Net Banking द्वारा ₹ 900 जमा  करना अनिवार्य होगा, जो अप्रतिदेय (Non refundable) होगा। दिव्यांग आवेदकों को आवेदन शुल्क देय नहीं है।

आवेदन कैसे करें (Application Process)

आवेदक पर्षद के वेबसाईट http://jceceb.jharkhand.gov.in के Homepage पर “Click here for All Online Application Submission-JCECEB 2020” बटन पर Click करने के बाद “B.Sc. Nursing (Basic/Post Basic) Entrance Competitive Examination-2020” Link पर Click कर दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 14.08.2020 से दिनांक 14.09.2020 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है। ऑनलाईन आवेदन करते समय पासपोर्ट साईज का अपना रंगीन फोटोग्राफ, जिसमें चेहरे के साथ-साथ दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए तथा संपादित (Edited) नहीं होना चाहिए; हस्ताक्षर एवं बाँयें हाथ के अंगूठे का निशान तैयार रखें तथा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए अपलोड करें। ऑनलाईन आवेदन करने पर उसका प्रिंट आउट पर्षद कार्यालय को नहीं भेजना है।

Important Dates For Jharkhand NECE 2020

Important links For Jharkhand NECE 2020

# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

# आवेदन यहाँ करें (Apply Now)

Exit mobile version