नर्सिंग काॅलेज, रिम्स, राँची के बी॰एससी॰ नर्सिंग (बेसिक) एवं बी॰एससी॰ नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) पाठ्यक्रमों में सत्र 2020-21 के प्रथम् वर्ष में प्रवेश हेतु ईच्छुक आवेदकों से, जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखण्ड के स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हैं आॅन-लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board
RIMS Ranchi B.Sc. Nursing (Basic/Post Basic) Admission Examination – 2020
A.बेसिक बी॰एससी॰ नर्सिंग (केवल महिला अभ्यर्थी):-
आयु:- नामांकन के समय परीक्षा वर्ष के 31 दिसम्बर को न्यूनतम 17 वर्ष।
शैक्षणिक योग्यता:
- 10+2 Class passed with Science [PCB] & English Core/English Elective with aggregate of 45% marks from recognized board under AISSCE/CBSE/ICSE/ SSCE/HSCE or other equivalent Board.
- Student appearing in 10+2 examination in Science conducted by National Institute of Open School with 45% marks.
- Student shall be medically fit.
परीक्षा शुल्क:- आवेदकों को परीक्षा शुल्क Payment Gateway के माध्यम से Credit Card/Debit Card/Net Banking द्वारा ₹ 450 जमा करना अनिवार्य होगा, जो अप्रतिदेय (Non refundable) होगा। दिव्यांग आवेदकों को आवेदन शुल्क देय नहीं है।
B.पोस्ट बेसिक बी॰एससी॰ नर्सिंगः-
शैक्षणिक योग्यता:
- Passed Intermediate OR 10+2 or equivalent examination from recognized university OR passed 10+1 in or before 1986.
- Obtained a Certificate in General Nursing and Midwifery and registered as N.R.M. with the State Nurse Registration Council.
- पुरूष अभ्यर्थी हेतु योग्यता:- A male nurse trained before the implementation of the new integrated course besides being registered as a Nurse with State Nurses Registration Council, shall produce evidence of training approved by Indian Nursing Council for a similar duration in lieu of midwifery in any one of the following areas:
O.T. TechniquesOphthalmic Nursing/Leprosy Nursing/TB Nursing/Psychiatric Nursing/Neurological and Neuro Surgical Nursing/Community Health Nursing/ Cancer Nursing/Orthopedic Nursing.
परीक्षा शुल्क:- आवेदकों को परीक्षा शुल्क Payment Gateway के माध्यम से Credit Card/Debit Card/Net Banking द्वारा ₹ 900 जमा करना अनिवार्य होगा, जो अप्रतिदेय (Non refundable) होगा। दिव्यांग आवेदकों को आवेदन शुल्क देय नहीं है।
आवेदन कैसे करें (Application Process)
आवेदक पर्षद के वेबसाईट http://jceceb.jharkhand.gov.in के Homepage पर “Click here for All Online Application Submission-JCECEB 2020” बटन पर Click करने के बाद “B.Sc. Nursing (Basic/Post Basic) Entrance Competitive Examination-2020” Link पर Click कर दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 14.08.2020 से दिनांक 14.09.2020 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है। ऑनलाईन आवेदन करते समय पासपोर्ट साईज का अपना रंगीन फोटोग्राफ, जिसमें चेहरे के साथ-साथ दोनों कान स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए तथा संपादित (Edited) नहीं होना चाहिए; हस्ताक्षर एवं बाँयें हाथ के अंगूठे का निशान तैयार रखें तथा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए अपलोड करें। ऑनलाईन आवेदन करने पर उसका प्रिंट आउट पर्षद कार्यालय को नहीं भेजना है।
Important Dates For Jharkhand NECE 2020
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 12-08-2020
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 14-09-2020