WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

बिहार पुलिस 551 होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा तिथि और Admit Card जारी

विज्ञापन संख्या-02/2020 बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही से संबंधित लिखित परीक्षा एवं ई-प्रवेश-पत्र संबंधी सूचना

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में ‘सिपाही’ के 551 पदों पर नियुक्ति हेतु जारी किये गये विज्ञापन संख्या 02/2020 के क्रम में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा दिनांक 18.10.2020 (रविवार) को निम्नांकित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जायेगी।

 ई ई-प्रवेश-पत्र – लिखित परीक्षा हेतु उम्मीदवारों के ई-प्रवेश-पत्र (E-Admit Card) पर्षद की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर दिनांक 03.10.2020 से उपलब्ध रहेंगे । उम्मीदवार अपना ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें । स्पष्ट किया जाता है कि डाक द्वारा प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा | आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी प्रस्तुत करना होगा । यदि ई-प्रवेश-पत्र पर फोटो स्पष्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाएंगे ।

जो अभ्यर्थी किसी कारणवश वेबसाइट से ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, वे दिनांक 15.10.2020 एवं 16.10.2020 को पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 17:00 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र के पावती की छाया प्रति एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं ।

अनुक्रमांकवार परीक्षा केन्द्रों की सूची दिनांक 10.10.2020 से पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी । उम्मीदवार सुनिश्चित हो लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश-पत्र उसके अनुरूप है । अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अपने प्रवेश-पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जा सकती हैं ।

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/csbc-apply-online-for-the-post-of-sepoy-for-bihar-home-guards-advt-no-02-2020/

Exit mobile version