बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर नालंदा
BPA Rajgir Bihar Recruitment 2022
https://bpa.bihar.gov.in/
बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर स्थित अस्पताल के लिए 02 फ़िज़ियोथेरेपिस्ट ( एक महिला तथा एक पुरुष ) के नियोजन संबन्धित विज्ञापन संख्या-23/2022
वर्तमान में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर प्रशिक्षण संस्थान में लगभग 2300 प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षणरत् हैं, जिसमें 850 महिला प्रशिक्षु भी शामिल हैं।
प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षुओं के हाथ, पैर, कमर इत्यादि में मोच / नंस का दबना के समुचित ईलाज हेतु अकादमी में सुयोग्य एवं प्रशिक्षित 01 महिला एवं 01 पुरूष कुल 02 फिजियोथेरेपिस्ट का चयन संविदा पर दस्तावेज सत्यापन के उपरांत अकादमी की चयन समिति के द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है। इस संबंध में सभी इच्छुक उम्मीदवार को अकादमी में फिजियोथेरेपिस्ट का चयन हेतु आमंत्रित किया जाता है।
Name of Posts – फिजियोथेरेपिस्ट
No. of Posts :- 02 Posts
- 01 Post For Male
- 01 Post for Female
Education Qualification :-
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विज्ञान विषयों के साथ 12वीं उर्तीण के साथ फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में 02 वर्ष का डिप्लोमा / फिजियोथेरेपी में स्नातक/ पारास्नाक का कोर्स किया हुआ होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास किसी अस्पताल / संस्थानों में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में पूर्व 05 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
- संबंधित राज्य से फिजियोथेरेपी एसोसिएशन से पंजीकरण होना अनिवार्य है।
Salary :-
- मानदेय की राशि 10,000/- रूपये प्रतिमाह के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा यह पूर्णत अस्थायी नियोजन है।
- कार्य अक्षमता / अपेक्षानुरूप प्रर्दशन नहीं करने पर चयन कमिटी की अनुशंसा पर संबंधित व्यक्ति को निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के द्वारा कभी भी सेवा से हटाया जा सकता है।
Age limit : – न्यूनतम उम्र 21 वर्ष, उम्र की गणना दिनांक-01.10.2022 के आधार पर की जायेगी।
Direct Interview Date and Time / Place :- इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अपने सभी कागजात के साथ दिनांक-04/11/2022 को समय- 11.00 बजे पूर्वाहन को बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर अवस्थित प्रशासनिक भवन में उपस्थित होंगे ।
कार्य के घंटे- प्रत्येक सप्ताह के कार्य दिवस में (सोमवार से शुक्रवार) शाम 06 बजे से 08 बजे तक |
Download Notificaiton and Application Form