Provisional Merit Lists मनरेगा अन्तर्गत रिक्त पदों पर नियुक्ति संबंधी आवश्यक सूचना:-
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हजारीबाग में मनरेगा अन्तर्गत संविदा आधारित प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रारंभिक औपबंधिक सूची जिला के वेबसाईट www.hazaribag.nic.in पर अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक/जाति/आवासीय/शपथ पत्र एवं आवेदन पत्र आदि की जाँच कर अपनी आपŸिा दिनांक 16.11.2023 तक कार्यालय अवधि में साक्ष्य सहित सीधे अभिकरण कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् अभ्यर्थियों के दावा/आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
Download Provisional Merit Lists Hazaribag Mgnrega Recruitment
- Provisional Merit List Notice
- Computer Operator Final (583 KB)
- GRS (2 MB)(ग्राम रोजगार सेवक)
- J.E. (2 MB)
- Accountant (380 KB)
- BPO (473 KB)
- Incomplete Form (20 KB)
- A.E (1 MB)
-**-**-**-**-**-**-**-**-**-**-
Hazaribag Mgnrega Recruitment Notice हजारीबाग मनरेगा भर्ती सूचना, रोजगार सेवक समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, जल्दी देखें
Hazaribag MGNREGA Vacancy➥ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, हजारीबाग झारखण्ड के तरफ से हज़ारीबाग मनरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न पदों की भर्ती MGNREGA Recruitment के लिए हज़ारीबाग जिले में मनरेगा भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। जिसमे विभाग ने विभिन्न अलग अलग पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन मांगा है। इस आर्टिकल में Hazaribag Mgnrega Recruitment, Jharkhand Mgnrega Vacancy in Hazaribag District, DRDA Hazaribagh district vacancy, हजारीबाग मानरेगा भर्ती, Hazaribag Rojgar Sewak Bharti, Hazaribag Manrega Vacancy, हजारीबाग जिला मे निकली इस मनरेगा भर्ती के लिए की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, आवेदन कैसे करें तथा अन्य जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।
Latest Update – हजारीबाग मनरेगा भर्ती का इंतेजर कर रहें सभी उम्मीदवारो के लिए अच्छी खबर है। बता दे की Hazaribag Mgnrega Recruitment के लिए सरकार द्वारा मंजूरी मिल गया है और इस भर्ती के लिए ओफिसियल नोटिफिकेशन हजारीबाग जिले के आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। जिसका Direct Link नीचे लगा दिया गया है…. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – Click Here
Hazaribagh MGNREGA Recruitment – Overview Details
Organization Name | Rural Development Department (DRDA) Hazaribag |
---|---|
Article Name | Hazaribag Mgnrega Recruitment हजारीबाग जिला मानरेगा भर्ती |
Name of Posts | Various Post |
Number of Vacancies | 120 Posts |
Application Start Date | 04 September 2023 |
Application Mode | Offline |
Job Location | Hazaribag, Jharkhand |
Article Category | Jharkhand Jobs |
Official Website | https://hazaribag.nic.in/ |
Hazaribagh Mgnrega Vacancy : हजारीबाग मे निकली मनरेगा योजनान्तर्गत विभिन्न पदों भर्ती, यहाँ से पूरी जानकारी देखें
Jharkhand MGNREGA Vacancy in Hazaribahg District
रिक्त पदों की विस्तृत विवरणी निम्नवत हैः-
Total no. of Post – 120 Posts
पद का नाम
- प्रखंड कर्यक्रम पदाधिकारी – 01 Posts
- तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) – 14 Posts
- तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) – 27 Posts
- लेखा सहायक – 02 Posts
- कम्प्यूटर सहायक – 06 Posts
- ग्राम रोजगार सेवक – 70 Posts
आयु सीमा- दिनांक 01.01.2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम (विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा, भर्ती के समय राज्य सरकार के तत्समय प्रवृत आदेशों के अनुसार निर्धारित की जायेगी) निम्नवत है :
Montly Salary Details on Hazaribagh MGNREGA Job
- तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) – Rs. 22000/-
- तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) – Rs. 19000/-
- लेखा सहायक – Rs. 14300/-
- कम्प्यूटर सहायक – Rs. 14300/-
- ग्राम रोजगार सेवक -Rs. 11000/-
How to Apply Hazaribagh Mgnrega job Form 2023 आवेदन कैसे जमा करें :-
(क) आवेदक द्वारा आवेदन दिनांक 18.09.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से उप विकास आयुक्त सह अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हजारीबाग के नाम से जमा किया जायेगा।
(ख) आवेदक एक से अधिक पदो के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।
(ग) अहर्त्ता के अनुरूप आवेदक द्वारा सभी विवरणी को पूर्ण रूपेण भरा जाना अनिवार्य है।
(घ) आवेदक द्वारा आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राईविंग लाईसेंस / पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण आवेदन में देना अनिवार्य है।
(च) जाँच परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद में दैनिक समाचार पत्र एवं जिले के वेबसाईट http://www.hazaribag.nic.in के माध्यम से दी जायेगी।
(छ) अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में भरे गये गलत सूचना पर संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा।
Important Date :-
- Application Form Last Date – 18-09-2023
Important Link :-