WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

बिहार राज्‍य खिलाड़ियों के रोजगार के लिए भर्ती विज्ञापन 2020

GAD Bihar Recruitment 2020:सामान्य प्रशासन विभाग ने 306 समूह –’ग’ (लिपिकीय संवर्ग) एवं कार्यालय परिचारी पदों पर उत्‍कृष्‍ट खिलाडियों के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की General Administration Department – Bihar के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

पदों का नाम (Name of Posts)

पदों की संख्या – 306 पद

योग्यता (Qualification)

नियुक्ति हेतु पात्रता एवं अर्हताएं :- इस नियमावली के अंतर्गत निम्नांकित अर्हता प्राप्त खिलाड़ी राज्य सरकार की सेवा में उत्कृष्ट खिलाड़ी की श्रेणी में नियुक्ति के पात्र होंगे :-

 (1)जो बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों एवं,

  1. जिन्होंने नियमावली की अनुसूची-1 की ए-1 कोटि में उल्लिखित गेम्स / प्रतियोगिता अर्थात ओलम्पिक गेम्स एवं विश्व कप में शामिल खेल विधाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार/अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो अथवा जिनकी भारत की तरफ से उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में सहभागिता रही हो, अथवा
  2. जिन्होंने नियमावली की अनुसूची-1 की ए-2 कोटि में उल्लिखित गेम्स/प्रतियोगिता अर्थात कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, एशियन गेम्स, एफ्रो एशियन गेम्स, एशियन चैम्पियनशिप्स में शामिल खेल विधाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार/अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो अथवा जिनकी भारत की तरफ से उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में सहभागिता रही हो, अथवा
  3. जिन्होंने नियमावली की अनुसूची-1 की ए-3 कोटि में उल्लिखित गेम्स/प्रतियोगिता अर्थात सैफ गेम्स में शामिल खेल विधाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार/अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो अथवा जिनकी भारत की तरफ से उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में सहभागिता रही हो, अथवा
  4. “जिन्होंने नियमावली की अनुसूची-1 की ए-4, ए-5 कोटि में उल्लिखित गेम्स / प्रतियोगिता में शामिल खेल विधाओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया हो अथवा जिनकी ए-4 एवं ए-5 कोटि में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नई दिल्ली के पत्रांक-59/2/2019-20/CCSCSB, दिनांक-24.04.2019 में शामिल खेल विधाओं (समय-समय पर यथासंशोधित) में बिहार राज्य की तरफ से विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से पिछले पाँच वर्षों के अन्दर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में से न्यूनतम तीन वर्ष खिलाड़ी के रूप में सहभागिता रही हो (यथा अनुसूची-3)।”
    अथवा     
  5. (ड.) जिन्होंने नियमावली में अनुसूची-1 की ए–6 कोटि अर्थात् ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप/टूर्नामेंट, ए-7 कोटि अर्थात नेशनल जूनियर चैम्पियनशिप्स एवं ए-8 कोटि अर्थात् पैरालंपिक/ निःशक्त खिलाड़ियों के लिए आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय/ राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में शामिल खेल विधाओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए  प्रथम / द्वितीय/तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया हो ।

नोट:-

(i) अनुसूची-1 के ‘ए-1’ एवं ‘ए-2’ पर वर्णित खेल प्रतियोगिताओं अर्थात उपर्युक्त कंडिका 2 (क) एवं (ख) में शामिल खेल विधाओं में प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार/अन्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले अथवा भारत की तरफ से उक्त प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर मेधा सूची में सबसे ऊपर रखा जायेगा ।

(ii) अनुसूची-1 के ‘ए-3’, ‘ए-4’, ‘ए-5’, ‘ए-6’, ‘ए-7’ एवं ‘ए-8’ में वर्णित खेल प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों की मेधा सूची अनुसूची-2 में निर्धारित अंकों के आधार पर प्राप्त कुल अंको के आधार पर वरीयताक्रमानुसार तैयार की

जायेगी।

(3) जो समूह-‘ग’ के पदों पर नियुक्ति हेतु इन्टरमीडियट अथवा समकक्ष एवं कार्यालय परिचारी के पदों पर नियुक्ति हेतु मैट्रिक अथवा इनके समकक्ष स्तर की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता धारण करते हों।

(4) केवल उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में प्राप्त प्रमाण पत्र मान्य होंगे।

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

  1. अनारक्षित वर्ग (पुरूष)… .18 से 37 वर्ष
  2. पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला).. ….18 से 40 वर्ष
  3. अनारक्षित वर्ग (महिला)….. .18 से 40 वर्ष
  4. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला)….18 से 42 वर्ष

उम्र की गणना सामान्य प्रशासन विभाग (तत्कालीन कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग), बिहार, पटना के परिपत्र संख्या-212 दिनांक-23.01.2006 में निहित प्रावधान के आलोक में अधिकतम उम्र हेतु कट ऑफ तिथि-01.08.2016 तथा न्यूनतम उम्र हेतु कट ऑफ तिथि- 01.08.2020 होगी ताकि जिनकी उम्र आवेदन करने हेतु समाप्त हो गई हो, उन्हें एक बार आवेदन देने का अवसर मिल सके।

चयन प्रक्रिया:- चयन प्रक्रिया बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली, 2014 (समय-समय पर यथासंशोधित) के नियम-4 के अनुसार होगी।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

नोट:- विस्तृत जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना की वेबसाइट http://gad.bih.nic.in पर उपलब्ध बिहार उत्कृष्ट रिवलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली, 2014 (समय-समय पर यथासंशोधित) से प्राप्त की जा सकती है।

Download Notification and Application Form

 

Exit mobile version