If you are looking DRDA MANREGA Ramgarh Recruitment .You are on right place.we have good collection DRDA Ramgarh Vacancy News .Please scroll down and check out our collections. Read our DRDA MANREGA Ramgarh Published Notification This year on 17-06-2020 of Various post – 25 Posts Vacancies .We are always committed to provide Ramgarh Recruitment in various post for MANREGA 2020 for whatsapp, Facebook.
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का कार्यालय, रामगढ़ ।
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अन्तर्गत विभिन्न पदों पर
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, रामगढ़ के अधीन केन्द्र प्रायोजित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यान्वयन हेतु रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानी है। इस पद पर नियुक्ति पूर्णतया संविदा के आधार पर होगीः-
Name of Posts | No. of Vacancy | Salary |
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) | 16 | Rs.17520/- |
लेखा सहायक | 03 | Rs.10000/- |
कम्प्यूटर सहायक | 06 | Rs.10000/- |
शैक्षिक योग्यता (Qualification)
- कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल Notification जरूर चेक करें।
Name of Posts | Qualification |
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) | सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी |
लेखा सहायक | सरकारी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय/संस्थान से बी॰काॅम आॅनर्स या सामान्य बी॰काॅम न्यूनतम 55 प्रतिषत अंक से उत्तीर्ण। सामान्य बी॰काॅम उत्तीर्ण, जिन्हें 55 प्रतिषत प्राप्त नहीं हुआ हो, परन्तु जिन्होंने तत्पष्चात एम॰काॅम॰ किया हो तो वे आवेदन दे सकेंगे परन्तु बी॰काॅम के कुल प्रतिषत प्राप्तांक में 5 घटा कर उसे बी॰काॅम आॅनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा। |
कम्प्यूटर सहायक | सरकारी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय/संस्थान से निम्नांकित कोटि के व्यक्ति आवेदन दे सकेंगे:-
|
Age Limit :- आयु सीमा 01.01.2020 को न्यूनतम 18 Years
अधिकतम: आयु सीमा
- अनारक्षित:- 35 Years
- पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग:- 37 Years
- महिला (अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग):- 38 Years
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूश एवं महिला):- 40 Years
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
- आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में दिनांक 01.07.2020 के अपराहन् 05ः00 बजे तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा उप विकास आयुक्त -सह- जिला कार्यक्रम समन्वयक रामगढ़ के जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, रामगढ़ में भेजा जा सकता है।
प्रमाण पत्र अनुलग्नक : (विहित प्रपत्र में) :- आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणति छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है:-
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र (यदि दावा करतें है)
- स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
- अभियार्थियों के पहचान पहचान का प्रमाण :- मतदाता पहचान पत्र,पासपोर्ट,पैन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक प्रमाण पत्र)
- अभियार्थियों के पहचान/पता प्रमाण पत्र:- बिजली बिल ,बैंक खाता विवरण ,टेलीफोन बिल , राशन कार्ड (इनमें से कोई एक प्रमाण पत्र) |
Dates For MANREGA Ramgarh Job
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 16-06-2020
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 01-07-2020
Links of MANREGA Ramgarh Recruitment