5 जुलाई 2020 को होने वाली 14 वी CTET परीक्षा रद्द
सीटेट का एग्जाम फिलहाल स्थगित हो गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है और सीबीएसई के नोटिस को ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए 5 जुलाई को सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियां अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी।’
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को #CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली #CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी ।@cbseindia29 pic.twitter.com/he2X4xBIm2
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 25, 2020
CTET/JULY/2020 Public Notice
As Notified earlier , the 14th edition of Central Teachers Eligibility Test (CTET) – July 2020 Scheduled to be Held on 05/07/2020 is Postponed .
The Next Date of Examination will be intimated when situation is more conducive for conduct of examinations. all the Candidates Registered for CTET July 2020 are hereby informed that for any update they may visit CTET website www.ctet.nic.in regularly .