PM Kisan Yojana 12th Installment Release Date: इस दिन खाते में आएंगे 12वीं किस्त के 2000 रुपए, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम
PM Kisan Yojana 12th Installment Release Date: इस दिन खाते में आएंगे 12वीं किस्त के 2000 रुपए, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त कब आएगी ?, PM Kisan 12th Kist Kab Ayegi, pmkisan.gov.in – देश के अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का इंतजार है. 31 मई 2022 को किसानों के खाते में 11वीं किस्त के तौर पर 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे. अब लंबे समय के बाद एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 01 सितंबर 2022 को 12वीं किस्त मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2022 को 10 करोड़ किसानों को लगभग 21,000 करोड़ रुपये का लाभ दिया था. सरकारी नौकरियों, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें – Join Telegram Group
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त कब आएगी (PM Kisan Yojana 12th Installment Release Date)
PM Kisan 12th Kist Kab Ayegi: दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मई को शिमला से किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की थी. रिपोर्ट के अनुसार, सरकार सितंबर महीने में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर सकती है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, 01 सितंबर को पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के खाते में 12वीं किस्ते के दो हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
12वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी अपडेट कराना है जरूरी
अगर आप चाहते हैं की पीएम किसान योजना के पैसे बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आ जाए तो तत्काल ई-केवाईसी अपडेट करा लें और सरकार ने इसके लिए पहले 31 मई लास्ट डेट निर्धारित की थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है. पीएम किसान पोर्टल पर इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त पाने के लिए केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य है.
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट कैसे चेक करें
- पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- यहां आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा.
- इसके बाद Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुल जाएगा.
- नए पेज पर अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद Get Report पर क्लिक करें.
- यहां आपको सभी लाभार्थी किसानों की लिस्ट मिलेगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Important Links
Check Beneficiary Status
How to check beneficiary status without an Aadhaar Card:
- Step 1: First, go to PM Kisan’s official website.
- Step 2: The Farmers Corner option can be found on the right side of the homepage.
- Step 3: Select the Beneficiary Status link.
- Step 4: To open a new page, select either the Registration Number or the Mobile Number option.
- Step 5: Enter the captcha code.
- Step 6: Select Generate OTP.
- If your eKYC is incomplete, the system may prompt you to correct it before checking the status.
How to update eKYC online:
- Step 1: Visit PM-official Kisan’s website.
- Step 2: On the right side of the page, select the eKYC option.
- Step 3: Enter your Aadhaar Card number and captcha code, then click the search button.
- Step 4: Enter the cellphone number associated with your Aadhaar card.
- Step 5: Click ‘Get OTP’ and enter the OTP in the appropriate field.