Patna Nagar Nigam Primary Teacher Recruitment 2020: पटना नगर निगम प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Patna Nagar Nigam Primary Teacher Recruitment के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
पटना नगर निगम, पटना अन्तर्गत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन हेतु आवेदन पत्र
शैक्षिक योग्यता (Qualification) :-
- NIOS द्वारा संचालित 18 माह का D.El.Ed प्रशिक्षण एवं टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 उत्तीर्ण | कृपया शैक्षिक योग्यता एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
पदों का नाम (Name of Posts) :-
- प्रारंभिक शिक्षक (Primary Teacher)
Selection Process
- इस Govt Job में मेरिट लिस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification जरूर चेक करें।
आवेदन फीस (Application Fees)
- Gen/OBC:- Nil
- SC/ST/Pwd: Nil,
- अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
- आवेदन पत्र आवश्यक अर्हता से संबंधित शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यताओं के अंकपत्र, प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र एवं आरक्षण संबंधी प्राधिकृत पदाधिकारी से निर्गत प्रमाण-पत्र तथा अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्रों के स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपलब्ध रिक्ति के विरूद्व संबंधित नियोजन इकाई को निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा निर्धारित तिथि- 15.06.2020 से 14.07.2020 तक एवं साथ ही अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र हाथों-हाथ दिनांक:- 15.06.2020 से 14.07.2020 तक राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज (तारामंडल के नजदीक) प्रत्येक कार्य दिवस (10:30 AM TO 4 PM) पर बुद्व मार्ग, पटना-800001 में आमंत्रित किया जाता है।
- आवेदन पत्र जमा करने का पता :- राजकीय कन्या मध्य विद्यालय अदालतगंज (तारामंडल के नजदीक) प्रत्येक कार्य दिवस (10:30 AM TO 4 PM) पर बुद्व मार्ग, पटना-800001
Important Dates For Patna Nagar Nigam Job
- NIOS द्वारा संचालित सेवाकालीन 18 माह के D.EL.Ed. एवं टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों मात्र से आवेदन पत्र प्राप्त करना:- दिनांक 15.06.2020 से 14.07. 2020 तक
- मेधा सूची की तैयारी :- 18.07.2020 तक
- मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 21.07.2020 तक |
- मेधा सूची का प्रकाशन :- 23.7.2020 तक
- मेधा सूची पर आपत्ति :- 24.07.2020 से 07.8.2020 तक
- आपत्तियों का निराकरण :- 10.08.2020 तक |
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन :- 12.08.2020तक |
- जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन :- 13.08.2020 से 22.08.2020 तक
- नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण आवेदन के साथ संलग्न स्व-अभिप्रमाणित प्रमाण-पत्रों का मूल प्रमाण-पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण :– 28.08.2020
- चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जाँच एवं नियोजन पत्र :- 31.08.2020
Links of Patna Nagar Nigam Recruitment