नवादा जिला में कार्यपालक सहायक के नियोजन हेतु ली जाने वाली परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना एवं निर्देश |
इस परीक्षा में केवल विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जो दिनांक 29-08-2018 से 29-09-2018 के बीच सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन किए हैं |
प्राप्त आवेदन पत्रों के आलोक में सर्वप्रथम दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी | दक्षता जांच परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को कंप्यूटर ज्ञान संबंधित व्यावहारिक परीक्षा में शामिल होना आवश्यक होगा | अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थी के आधार पर कार्यपालक सहायकों का पैनल निर्माण किया जाएगा |
दक्षता जांच (लिखित परीक्षा) दिनांक10-11-2018 एवं 11-11-2018 को दो पारियों में जिला नवादा जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्र पर आयोजित किया जाएगा | जिसकी सूची एवं अभ्यार्थी के ऑनलाइन Application ID के अनुसार सीटिंग प्लान बनाया गया हैहै ऑनलाइन Application की Printed Copy ही अभ्यार्थियों का प्रवेश पत्र के रूप में मान्य होगा |
Samaharnalay Nawada Executive Assistant Written Examination 2018
Samaharnalay Nawada Exam Notice for Seating Arrangement and Schedule for Executive Assist⇓ant Written Examination 2018
Download Exam Schedule for Written Exam of Samaharnalay Nawada Executive Assistant Recruitment 2018
⇓ Download ⇓