Important Notice: Regarding Written Examination scheduled on 08.03.2020 for Bihar Police Constable. (Advt. No. 02/2019)
विज्ञापन संख्या-02/2019 बिहार पुलिस संगठन में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण सूचना
Notice
- बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु जारी किये गए विज्ञापन संख्या 02/2019 के क्रम में दिनांक 20.01.2020 (सोमवार) को दो पालियों में राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणवश स्थगित की गयी थी । जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को पर्षद की वेबसाइट एवं राज्य के विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से दी जा चुकी है।
- सूचित करना है कि दिनांक 20.01.2020 की स्थगित लिखित परीक्षा अब दिनांक 08.03.2020(रविवार) को दो पालियों में क्रमशः पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याहन 12:00 बजे तक एवं अपराहून 14:00 बजे से 16:00 बजे तक निर्धारित की गयी है । यह परीक्षा केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है जिनकी परीक्षा दिनांक 20.01.2020 को थी । लिखित परीक्षा का ई-प्रवेश-पत्र पर्षद की वेबसाइट http://csbc.bih.nic.in/ पर दिनांक 20.02.2020 से उपलब्ध रहेगा । उम्मीद्वार कृपया अपना ई-प्रवेश-पत्र स्वयं डाउनलोड कर लें । यहाँ स्पष्ट किया जाता है कि कोई भी प्रवेश-पत्र डाक/पोस्ट/दूत के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा ।
- दिनांक 20.01.2020 की लिखित परीक्षा हेतु डाउनलोड किये गए ई-प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को दिनांक 08.03.2020 की लिखित परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जायेगा । अतः अभ्यर्थी अपना नया ई-प्रवेश-पत्र पर्षद की वेबसाइट से अवश्य डाउनलोड कर लें । पर्षद की वेबसाइट पर अनुक्रमांकवार परीक्षा केन्द्रों की सूची दी गयी है । अतः कृपया सुनिश्चित हो लें कि आपका ई-प्रवेश पत्र तदनुरूप है ।
- दिनांक 08.03.2020 (रविवार) को निर्धारित लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश-पत्र पर अंग्रेजी के बोल्ड अक्षरों में NEW छपा है । इसी नए प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जायेगा।
- यदि किसी परिस्थिति वर्ष उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके तो वे दिनांक 04-03-2020 एवं 05-03-2020 को पूर्वाहन 10:00 बजे से संध्या 17:00 बजे तक केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बैंक हार्डिंग रोड (सचिवालय हॉल के निकट) , पटना 800001 स्थित कार्यालय में अपने खर्च पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं
Important Date And Time
- New Exam Date :- 08.03.2020(रविवार)
- 1st Shift Timing :- पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याहन 12:00 बजे (10 am to 12 Pm)
- 2nd Shift Timing :- अपराहून 14:00 बजे से 16:00 बजे (02pm to 4pm)
- New Admit Card Downloading Date :- 20-02-2020
Download Notice of New Exam Date
https://youtu.be/NylzeRUiT6U
Central Selection Board of Constable (CSBC) Bihar Police Constable Recruitment Online Form 2019– An Overview
Recruitment process | Central Selection Board of Constable (CSBC) |
Article category | Recruitment |
Conducting authority | Bihar Police |
Advertisement no. | Advt No. : 02 /2019 |
Advertisement and application year | 2019 |
Post | Constable |
Vacancy |
11880 Posts
|
Education Qualification | सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/08/2019 तक 01/08/2019 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंगे्रजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी । |
Age Limit (as On 01.08.2019) |
|
Job location | Bihar |
Mode of Selection | Written exam & PT |
Entrance exam date | — |
Mode of announcement of result | Online |
Application Mode | Online Mode |
Official website | http://csbc.bih.nic.in/ |
http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/notice-bihar-police-constable-exam-cancel-advt-no-02-2019/