WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

[Notice] Bihar Police Constable New Exam Date (Advt. No. 02/2019)

 Important Notice: Regarding Written Examination scheduled on 08.03.2020 for Bihar Police Constable. (Advt. No. 02/2019)

विज्ञापन संख्या-02/2019  बिहार  पुलिस संगठन में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण सूचना

Notice

  1. बिहार पुलिस संगठन में सिपाही पद पर नियुक्ति हेतु जारी किये गए विज्ञापन संख्या 02/2019 के क्रम में दिनांक 20.01.2020 (सोमवार) को दो पालियों में राज्य के विभिन्‍न परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणवश स्थगित की गयी थी । जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को पर्षद की वेबसाइट एवं राज्य के विभिन्‍न समाचार पत्रों के माध्यम से दी जा चुकी है।
  2. सूचित करना है कि दिनांक 20.01.2020 की स्थगित लिखित परीक्षा अब दिनांक 08.03.2020(रविवार) को दो पालियों में क्रमशः पूर्वाहन 10:00 बजे से मध्याहन 12:00 बजे तक एवं अपराहून 14:00 बजे से 16:00 बजे तक निर्धारित की गयी है । यह परीक्षा केवल उन अभ्यर्थियों के लिए है जिनकी परीक्षा दिनांक 20.01.2020 को थी । लिखित परीक्षा का ई-प्रवेश-पत्र पर्षद की वेबसाइट  http://csbc.bih.nic.in/ पर दिनांक 20.02.2020 से उपलब्ध रहेगा । उम्मीद्वार कृपया अपना ई-प्रवेश-पत्र स्वयं डाउनलोड कर लें । यहाँ स्पष्ट किया जाता है कि कोई भी प्रवेश-पत्र डाक/पोस्ट/दूत के माध्यम से नहीं भेजा जायेगा ।
  3.  दिनांक 20.01.2020 की लिखित परीक्षा हेतु डाउनलोड किये गए ई-प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को दिनांक 08.03.2020 की लिखित परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जायेगा । अतः अभ्यर्थी अपना नया ई-प्रवेश-पत्र पर्षद की वेबसाइट से अवश्य डाउनलोड कर लें । पर्षद की वेबसाइट पर अनुक्रमांकवार परीक्षा केन्द्रों की सूची दी गयी है । अतः कृपया सुनिश्चित हो लें कि आपका ई-प्रवेश पत्र तदनुरूप है ।
  4. दिनांक 08.03.2020 (रविवार) को निर्धारित लिखित परीक्षा के ई-प्रवेश-पत्र पर अंग्रेजी के बोल्ड अक्षरों में NEW छपा है । इसी नए प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया जायेगा।
  5. यदि किसी परिस्थिति वर्ष उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके तो वे   दिनांक 04-03-2020  एवं 05-03-2020  को पूर्वाहन 10:00 बजे से  संध्या 17:00  बजे तक केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)    बैंक    हार्डिंग रोड (सचिवालय हॉल के निकट)  ,  पटना 800001  स्थित कार्यालय में अपने खर्च पर डुप्लीकेट  प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं

Important Date And Time

 

Download Notice of New Exam Date

 

https://youtu.be/NylzeRUiT6U

 

Central Selection Board of Constable (CSBC) Bihar Police Constable Recruitment Online Form 2019– An Overview

Recruitment process Central Selection Board of Constable (CSBC)
Article category Recruitment
Conducting authority Bihar Police
Advertisement no. Advt No. : 02 /2019
Advertisement and application year 2019
Post Constable

Vacancy

11880 Posts

  • Gen :-  4778 Posts
  • BC :- 1419 Posts
  • EBC :- 2129 Posts
  • EWS :- 1188 Posts
  • SC :-  1893 Posts
  • ST  :-  119 Posts
  • BC Female :- 354 Posts
Education Qualification  सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/08/2019 तक 01/08/2019 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंगे्रजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी ।
Age Limit  (as On 01.08.2019)
  • Minimum : 18 Years.
  • Maximum: 25 Years
Job location Bihar
Mode of Selection Written exam & PT
Entrance exam date
Mode of announcement of result Online
Application Mode Online Mode
Official website http://csbc.bih.nic.in/

 

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/notice-bihar-police-constable-exam-cancel-advt-no-02-2019/

Exit mobile version