Nagar Parishad,Buxar Community Organizer Recruitment 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नगर परिषद् बक्सर में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के मार्गदर्शिका के अनुसार एक कम्यूनिटी ऑर्गेनाईजर (COs) का नियोजन 11 माह के अनुबंध पर किया जाना है। संतोषप्रद सेवा होने पर अवधि विस्तार किया जायेगा। उक्त पद पर कार्य करने हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से शैक्षणिक प्रमाण-पत्र के साथ बायोडाटा विज्ञापन प्रकाशन की तिथी से 15 दिनो तक आमंत्रित किया जा रहा है। विस्तृत जानकारी नगर परिषद् बक्सर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। पात्रता की शर्तेः-

Nagar Parishad,Buxar Community Organizer Recruitment 2021

Name of Posts :-कम्यूनिटी ऑर्गेनाईजर (COs)

No. of Posts :– 01 Posts

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी भी विषय में कम से कम इन्टर (10+2) होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवारों के पास सामाजिक विकास पर समुदाय के साथ कार्य करने का कम से कम 05 (पाँच)वर्षों का सम्बंधित अनुभव होना चाहिए तथा जीविका / NRLM/NULM या SPUR जैसे कार्यक्रमो में क्षेत्र समन्वयक /CMM/ सामुदायिक मोबिलाइजर्स/सामुदायिक संगठन / सामुदायिक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने का कम से कम 03 वर्ष अनुभव होना चाहिए।
  • सामुदायिक संगठन हेतु आवेदन करता को एम.एस. ऑफिस (Word, Excel, Power Point) में दक्षता आवश्यक है।

मानदेय भत्ता (Salary):-मानदेय अधिकतम समेकित पारिश्रमिक 15000 रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा |

चयन प्रक्रिया:- नगर निकाय के द्वारा लिखित परीक्षा तथा कम्प्यूटर से संबंधति परीक्षा एवं साक्षात्कार  लिया जायेगा। उच्चतर शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव पात्रता मापदंडो के आधार पर बायोडाटा जाँच एवं साक्षात्कार के उपरांत मेधा सूची के आधार पर चयन, गठित चयन समिति द्वारा की जायेगी।  समिति की मंजूरी के साथ, मेरिट सूची तैयार की जाएगी और निकाय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी।
नगर निकाय सफल उम्मीदवारों को औपचारिक पत्र जारी करेगा।

नोट:-
01. बायोडाटा एवं सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र अनुभव प्रमाण-पत्र सूचना प्रकाशन तिथि के 15वे दिन के बाद जमा नही लिया जाएगा एवं आम सूचना प्रकाशन रदद् करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी के पास सुरक्षित रहेगा।
02. सामुदायिक संगठन का रिक्ती कोटीवार नहीं है। अतः इसे समान्य कोटी में रखा जाएगा।

Imporant Date :- 

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 12-09-2021
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 26-09-2021

Download Notificaiton

 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Back to top button