If you are looking Nagar Parishad ,Madhepura (Bihar) Recruitment You are on right place.we have good collection of Nagar Parishad ,Madhepura (Bihar) Vacancy .Please scroll down and check out our collections. Read our Nagar Parishad ,Madhepura (Bihar) Published Notification This year on 18-01-2020 of Agent – 07 Posts .We are always committed to provide Nagar Parishad ,Madhepura (Bihar) Recruitment 2020 – Application Form for whatsapp, Facebook.
Nagar Parishad ,Madhepura (Bihar) Recruitment 2020
अति अल्पकालीन आम सूचना प्रकाशन संख्या- … 18 /2019-20
नगर परिषद्, मघेपुरा में 04% (चार प्रतिशत) कमीशन के आधार पर होल्डिंग/ प्रोपर्टी टैक्स वसूली हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के मार्गदर्शिका के आलोक में कर संग्राहक का कमीशन के आघार पर| 11 (ग्यारह) माह के लिए नियुक्त किया जाएगा। कार्य /सेका संतोषप्रद रहने पर अवधि विस्तार किया जा सकेगा। उक्त पद पर कार्य करने हेतु सुयोग्य उम्मीदवारों से आवेदन सूचना प्रकाशन की तिथि से 15 (पन्द्रह) दिनों तक आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी कार्यालय नगर परिषद्, मधेपुरा से प्राप्त किया जा सकता है।
Name of Posts :- Tax Collection Agent
कुल पद-07-
- अना0-02
- अना0 (म0)-04
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)- 01
- पि0व0-04
- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग-04
- एवं अनु0 जाति- 04
आवेदन शुल्क : अनु0 जाति- 400 रू0 एवं शेष अन्य वर्ग के लिए 1000 रू० मात्र का डिमाण्ड ड्राफ्ट कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, मघेपुरा के पदनाम से देय होगा।
Education Qualification :- अभ्यर्थी का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक (वाणिज्य / विज्ञान) होना अनिवार्य होगा।
Age Limit :-
- उम्र 20 वर्ष से उपर और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र दिनांक- 01.01.2020 को 25 से 55 वर्ष होनी चाहिए ।
Rules Regulation
- उच्चतर शैक्षणिक योग्यता तथा पोस्ट ग्रेजुएट को 20 प्रतिशत अधिभार दिया जाएगा | अद्यत्तन चरित्र प्रमाण-पत्र आरक्षी अधीक्षक के स्तर का देना होगा।
- नगर पालिका में काम करने वाले अभ्यर्थी को अधिकतम 05 अंक अधिभार दिया जागा। नगर परिषद्, मधेपुरा क्षेत्र के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।
- अभ्यर्थी को कमीशन के अलावे किसी प्रकार का अन्य भत्ता/लाभ नहीं दिया जाएगा। किसी भी प्रकार के वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर नियमानुकुल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- अभ्यर्थी को कमीशन के अलावे किसी प्रकार का अन्य भत्ता/लाभ नहीं दिया जाएगा। किसी भी प्रकार के वित्तीय अनियमितता पाये जाने उक्त नियुक्ति को किसी भी समय बिना कारण बताये निरस्त करने का अधिकार अधोहस््ताक्षरी को सुरक्षित्त रहेगा।पर नियमानुकुल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Important Date :-
- आवेदन सूचना प्रकाशन की तिथि :- 18-01-2020
- आवेदन सूचना प्रकाशन की तिथि से 15 (पन्द्रह) दिनों तक आवेदन आमंत्रित किया जाएगा
Download Notification