कार्यालय नगर पंचायत, हिलसा (नालंदा)
नियोजन सुचना प्रकाशन संख्या -01/2021-22
नगर पंचायत, बिक्रम में दीन-दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय -शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत (सामुदायिक संगठक) Community Organizer (CO)-01 (पद) का नियोजन 11 माह के अनुबंध पर किया जाना है |उक्त पद पर कार्य करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र एवं बायो डाटा सहित स्व-अभिप्रमाणित आवेदन दिनांक-11.01.2022 निबंधित डाक के माध्यम से कार्यालय नगर पंचायत, हिलसा (नालंदा) को भेज सकते है । सेवा संतोषप्रद रहने पर अवधि का विस्तार किया जायेगा।
Nagar Parishad, Hilsa (Nalanda) Community Organizer Recruitment 2021
Name of Posts :-कम्यूनिटी ऑर्गेनाईजर (COs)
No. of Posts :– 01 Posts
शैक्षणिक योग्यता
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में इन्टर (10+2) होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवारों के पास सामाजिक विकास पर समुदाय के साथ कार्य करने का कम से कम पाँच (05) वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
- दीन-दयालअन्त्योदय योजना राष्ट्रीय -शहरी आजीविका मिशन/जीविका/CMM / एन0आर0एल0एम0/SPURकार्यक्रम में क्षेत्र समन्वय/सामुदायिक संगठन/ सामुदायिक उत्प्रेरक/सामुदायिक मोबलाइजर के रूप में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
- आवेदक को Ms-Office में दक्षता अनिवार्य है।
मानदेय भत्ता (Salary):-मानदेय अधिकतम समेकित पारिश्रमिक 15000 रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा |
चयन प्रक्रिया:- उच्चतम शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, लिखित परीक्षा, कंप्यूटर साक्षरता से संबंधित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा।
नोट:- अधोस्ताक्षरी को किसी भी समय बिना कारण बताए नियोजन सूचना को रद्ध करने का अधिकार सुरक्षित होगा।
Imporant Date :-
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 28-12-2021
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 11-01-2022