Motihari , Bihar has issued a notification for Anganwadi Sevika ,Sahayika vacancies on regular & contract basis. Eligible candidates can apply Offline . Kindly Download full advertisement Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below…
सुपौल समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के ज्ञापांक- 990, दिनांक- 05.04.2016 द्वारा निर्गत आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के चयन मार्गदर्शिका के आलोक में बाल विकास परियोजना कार्यालय में सेविका/सहायिका की निम्नलिखित रिक्तियांे के विरूद्ध चयन हेतु इच्छुक महिला अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है|
Application forms are invited in the prescribed format for the women candidates for the post of Sevika / Sahayika in ICDS Projects. (Advertisement No – 01/2018)
Motihari Anganwadi Sevika ,Sahayika Recruitment 2018
आंगनबाड़ी भर्ती नियम बिहार 2018
नवस्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविक / सहायिका के चयन हेतु विज्ञापन
Advertisement for the post of Sevika/ Sahayika
Total No, of Posts :- 873 Posts
आंगनवाड़ी सेविका चयन हेतु अर्हता – 453 Posts (Anganwadi Worker)
- में मान्यता दी जायेगी जिस स्थिति में मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पंचायत षिक्षक नियोजन हेतु मान्यता दी गयी हो।
- चयन प्रक्रिया में उस वार्ड के बाहुल्य वर्ग की प्राथमिकता रहेगी।
- अभ्यर्थी की आयु विज्ञापन प्रकाषन की तिथि से न्यूनतम 18 (अठारह) वर्ष तथा अधिकतम 40 (चालीस) वर्ष होना चाहिए।
- सेविका को संबंधित वार्ड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।
- सरकारी/गैर सरकारी नियोजन में कार्यरत व्यक्ति जिनकी मासिक आय 12000/- (बारह हजार) रू0 या उससे ज्यादा है/जन प्रतिनिधि/संबंधित प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता की पत्नी/बहू सेविका/सहायिका के चयन के लिए अयोग्य होगी। यदि किसी अभ्यर्थी को किसी न्यायालय से दण्डित किया गया हो तो उसे भी आंगनबाडी सेविका/सहायिका के पद के लिए चयनित नहीं किया जायेगा।
- सेविका के अभ्यर्थियों को सभी प्रकार के प्रमाण-पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- आम सभा में ही मेधा सूची एवं पैनल तैयार किया जायेगा।
- अन्य योग्यताएं आंगनबाडी सेविका/सहायिका चयन हेतु मार्गदर्षिका 2016 के समरूप होगी।
- चयन न्यायालय के आदेष/फलाफल से प्रभावित होगा।
- पूर्व के विज्ञापन इस विज्ञापन के अनुरूप संषोधित समझा जाय। विज्ञापन में किसी प्रकार की त्रुटि दृष्टिगत होने पर यथोचित संषोधन किया जा सकेगा।
आंगनवाड़ी सहायिका चयन हेतु अर्हता – 420 Posts (Anganwadi Assistant)
- सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होगी |
- अन्य सभी योग्यताएं आंगनबाडी सेविका/सहायिका के चयन मार्गदर्षिका 2016 के समरूप होगी।
- आंगनबाडी सहायिका के पद पर चयन में विधवा अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी। बाहुल्य वर्ग से विधवा अभ्यर्थी नहीं रहने पर क्रमानुसार अनु0 जाति/जन जाति/अति पिछडा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित), पिछडा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित), सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक सहित) के विधवा उम्मीदवार को चयनित किया जायेगा। इसमें से किसी भी अभ्यर्थी के उपलब्ध नहीं रहने पर मेधा अंक के आधार पर सर्वाेच्च मेधा अंक वाले अभ्यर्थी को चयनित किया जायेगा। अधिक अर्हताएं के लिए कोई प्राथमिकता नहीं दी जायेगी। आंगनबाडी सहायिका के लिए अन्य अर्हताएं आंगनबाडी सेविका के लिए निर्धारित अर्हताओं के अनुरूप होगी।
- सहायिकाओं के अभ्यर्थियों को सभी प्रकार के प्रमाण-पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति ओवदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- आम सभा में ही मेधा सूची एवं पैनल तैयार किया जायेगा |
- चयन न्यायालय के आदेष/फलाफल से प्रभावित होगा।
- पूर्व के विज्ञापन इस विज्ञापन के अनुरूप संषोधित समझा जाय। विज्ञापन में किसी प्रकार की त्रुटि दृष्टिगत होने पर यथोचित संषोधन किया जा सकेगा।
नोटः– सेविका एवं सहायिका के विज्ञापन में पोषक क्षेत्र का परिसिमन वार्ड के आधार पर होगा। विज्ञापन के प्रकाषन में आंगनबाडी केन्द्र के नाम में भिन्नता हो सकती है। अतः संबंधित वार्ड को ही पोषक क्षेत्र मानते हुए चयन की कार्रवाई की जायेगी। विज्ञापन को रद्द एवं संषोधित करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को सुरक्षित रहेगा।
Age Limit: Candidates age should be between 18 to 40 years.
Important Notice of Motihari Anganwadi Sevika ,Sahayika Recruitment 2018
For more information related to Motihari Anganwadi Sevika ,Sahayika Recruitment 2018. you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.
Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully
Important Dates of Motihari Anganwadi Sevika ,Sahayika Recruitment 2018
- Last Date for Receipt of Application: 14-05-2018
Important Link of Motihari Anganwadi Sevika ,Sahayika Recruitment 2018
Click here for Download Admission Notice and Application Form
bihar anganwadi recruitment 2018 | bihar anganwadi sevika salary | bihar anganwadi sevika vacancy 2017 | anganwadi sevika application form bihar download | anganwadi sevika application form pdf | bihar anganwadi sevika salary 2017 | bihar anganwadi recruitment 2017-18 district wise list | bihar anganwadi supervisor vacancy 2018 |