खेलो इंडिया (भारत सरकार) योजनान्तर्गत संचालित स्मॉल लेवल सेंटर (गैर आवासीय), खेल विधा- वुशू खेल भवन, सिकंदरपुर, मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षुओं की रिक्तियों के विरूद्ध दिनांक 01.11.2023 को खुदीराम बोस खेल मैदान, मुजफ्फरपुर में चयन ट्रायल रखा गया है। अतः नामांकन के ईच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित
किये जाते हैं। नियम व शर्ते :-
- ये प्रशिक्षण संस्थान गैर आवासीय है जिसमें 30 प्रशिक्षुओं का नामांकन लिया जाना है। प्रशिक्षण संस्थान में आवासन, भोजन, यात्रा भत्ता आदि किसी भी तरह की कोई सुविधा देय नहीं है।
- उम्र की गणना 31.09.2023 से की जाएगी।
- आवेदक की उम्र 12 वर्ष से कम एवं 14 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण की अवधि सुबह 6.00 बजे से 9.00 बजे तक एवं शाम 4.00 बजे से 7.00 बजे तक होगा। सप्ताह में छः दिन ।
- आवेदन केवल निबंधित डाक द्वारा अथवा जिला खेल पदाधिकारी, मुजफ्फर के कार्यालय खेल भवन, सिकंदरपुर में स्वीकार किया जाएगा। जिसकी अंतिम तिथि दिनांक 30.10.2023 है।
दिनांक – 01.11.2023 को चयन ट्रायल हेतु जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साईज फोटो वर्तमान विद्यालय का परिचय पत्र की मूल एवं छायाप्रति के साथ खुदीराम बोस खेल मैदान, मुजफ्फरपुर में 9.00 बजे पूर्वाह्न में निश्चित रूप से उपस्थित हो जाएं। चयन ट्रायल में कोई टी०ए० / डी०ए० देय नहीं होगा। खिलाड़ी अपने पूर्ण खेल किट में आएंगे।
नोट :- आवेदन प्रपत्र कार्यालय अवधि में खेल भवन, सिकंदरपुर से प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन का पता :- जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय, मुजफ्फरपुर, खेल भवन, सिकंदरपुर ।