झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा राज्य के अन्तर्गत विभिन्न जिलों में संचालित 203 आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी महिला अभ्यर्थियों से निम्न अंकित शर्तों के अधीन शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक रिक्त पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 27.09.2021 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा कार्यालय में आमंत्रित किए जाते हैं :-
If you are looking KGBV School Jharkhand Recruitment .You are on right place.we have good collection KGBV School Jharkhand career .Please scroll down and check out our collections. Read our Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya School Jharkhand Published Notification This year on 09-09-2021 of शिक्षक /मुख्य रसोईया /सहायक रसोईया /चौकीदार – 479 Posts.We are always committed to provide KGBV School Jharkhand Recruitment 2021 | Download Application Form for whatsapp, facebook.
कस्तूरबा गाॅंधी बालिका विद्यालय झारखंड में शिक्षक / मुख्य रसोईया /सहायक रसोईया /चौकीदार चयन हेतु आवश्यक सूचना 2021
KGBV Jharkhand Vacancy Details :-
Total No. of Vacancy :- 479 Vacancy
पद का नाम | कुल पद |
वेतन |
पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)- भाषा | 93 | रू0 10000/- प्रतिमाह |
पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)- गणित | 90 | रू0 10000/- प्रतिमाह |
पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – विज्ञान | 95 | रू0 10000/- प्रतिमाह |
पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – सा0 विज्ञान | 63 | रू0 10000/- प्रतिमाह |
पूर्णकालिक (महिला)-लेखापाल-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर | 31 | रू0 7500/- प्रतिमाह |
पूर्णकालिक (महिला)-रसोईया | 50 | रू0 5000/- प्रतिमाह |
पूर्णकालिक (महिला)-चौकीदार | 57 | रू0 7500/- प्रतिमाह |
Education Qualification :-
पद का नाम | योग्यता |
पूर्णकालिक शिक्षिका | 1. शैक्षणिक अहर्ता :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय (जिस विषय हेतु आवेदन कर रहे हैं) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्ता, उच्चतर शैक्षणिक अहर्ताधारी को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी परन्तु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में अंकित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता, प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जायेगी।
2. प्रशैक्षणिक अहर्ता :- मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी.एड. अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता। 3. शिक्षक पात्रता परीक्षा :- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अधीन झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्ण । |
पूर्णकालिक (महिला)-लेखापाल-सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर | 1. किसी मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान/विश्वविद्यालय से बी. कॉम प्रतिष्ठा में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्णता।
2. तकनीकी अहर्ताः- किसी मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में पी.जी.डी.सी.ए./डी. सी.ए./समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्णता। 3.कार्य अनुभव :- हिन्दी एवं अंग्रेजी में कम्प्यूटर टाईपिंग के साथ टैली साफ्टवेयर (Tally Software) की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। 4. चयन हेतु सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही योग्य माने जायेंगे |
पूर्णकालिक (महिला)-रसोईया | मैट्रिक उत्तीर्ण तथा अभ्यर्थी को शारीरिक क्षमता एवं संक्रामक रोग से ग्रसित नहीं रहने का चिकित्सा प्रमाण पत्र जो कि सहायक असैनिक शल्य चिकित्सक द्वारा निर्गत किया गया हो को आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। संबंधित क्षेत्र में अनुभवी अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जायेगी। पूर्णकालिक रसोईया के लिए विद्यालय परिसर में निवास करना अनिवार्य होगा। |
पूर्णकालिक (महिला)-चौकीदार | मैट्रिक उत्तीर्ण तथा शारीरिक रूप से रात्रि प्रहरी के रूप में कार्य करने में सक्षम अभ्यर्थी। चयन में संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाली अनुभवी यथा- भूतपूर्व महिला सैनिक/केन्द्रीय सुरक्षाबल/ राज्य पुलिस बल से सेवानिवृत अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। |
Age Limit as
- Minimum Age : 18 Years.
- Maximum Age : 35 Years
- Age Relaxation Extra as per Recruitment Rules.
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अनुलग्नक :-
- 23 X 10 से.मी. का स्वःपता लिखा हुआ दो लिफाफा ।
- सभी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य स्वःअभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न की जाए ।
- आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र (झारखण्ड राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत) स्वःअभिप्रमाणित छाया प्रति।
- झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र की स्वःअभिप्रमाणित छाया प्रति।
♦कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है, अतः चयनित अभ्यर्थी को विद्यालय में रहना अनिवार्य होगा ।
♦अभ्यर्थियों का चयन संबंधित जिले के उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का इस हेतु निर्णय अंतिम माना जाएगा।
♦अपरिहार्य कारणों से चयन प्रक्रिया किसी भी समय स्थगित/रद्द करने का अधिकार राज्य परियोजना निदेश अथवा जिले विशेष के चयन हेतु संबंधित जिले के उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना को सुरक्षित रहेगा।
♦आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से आवेदन के लिफाफा के ऊपर लाल रंग से मोटे अक्षर आवेदित पद का नाम एवं कोटि अंकित करना होगा। अन्यथा आवेदन अस्वीकार करने की स्थिति में वे स्वयं जवाबदेह होंगे।
♦अपूर्ण एवं अहस्ताक्षरित आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Imporant Link :-
- आवेदन दिनांक 27.09.2021 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा कार्यालय में आमंत्रित किए जाते हैं |
Imporant Link :-