WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

KGBV Pakur Requirement Notification 2018

झारखण्ड शिक्षा परियोजना, पाकुड़ के अन्तर्गत कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालयों में संविदा के आधार पर पूर्णकालिक शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मियों के विरूद्ध योग्य केवल महिला अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में दिनांक 10.01.2018 की संध्या 05ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित की जाती है। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा कार्यालय के सूचना पट पर देखा जा सकता है।

KGBV Pakur Requirement Notification 2018

झारखण्ड शिक्षा परियोजना, पाकुड़

KGBV Pakur Vacancy Details :-

Total No. of Vacancy :- 12 Posts

Name of Posts And Qualification :-   

  1. पदनाम :- भाषा शिक्षिका (01 पद)
    न्यूनतम योग्यता :- हिन्दी या अंग्रेजी विषय में स्नातक प्रशिक्षित एवं टेट उतीर्ण।
    समेकित मानदेय :- 10000/- रूपया
  2. पदनाम :- विज्ञान शिक्षिका (02 पद)
    न्यूनतम योग्यता :- जीवविज्ञान या रसायन विज्ञान या भौतिकी विज्ञान  विषय में स्नातक प्रशिक्षित एवं टेट उतीर्ण।
    समेकित मानदेय :- 10000/- रूपया
  3. पदनाम :- गणित  शिक्षिका (04 पद)
    न्यूनतम योग्यता :- गणित /अर्थशास्त्र विषय में स्नातक प्रशिक्षित एवं टेट उतीर्ण।
    समेकित मानदेय :- 10000/- रूपया
  4. पदनाम :- सामाजिक विज्ञान शिक्षिका (01 पद)
    न्यूनतम योग्यता :- इतिहास या भूगोल या समाजशास्त्र  विषय में स्नातक प्रशिक्षित एवं टेट उतीर्ण।
    समेकित मानदेय :- 10000/- रूपया
  5. पदनाम :- शारीरिक शिक्षिका (03 पद)
    न्यूनतम योग्यता :- इंटरमीडिएट पास एवं मान्यता प्राप्त संस्थान से सी0पी0एड/ डी0पी0एड0 प्रशिक्षण  उतीर्ण।
    समेकित मानदेय :- 8000/- रूपया
  6. पदनाम :- लेखापाल-सह-कम्प्यूटर आॅपरेटर   (01 पद)
    न्यूनतम योग्यता :- बी0काॅम 55 प्रतिशत के साथ उतीर्ण  एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से DCA ।
    समेकित मानदेय :- 7500/- रूपया

चयन हेतु नियम एवं शर्तें

आवेदक की आयु 01.07.2017 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम का ेटिवार निम्नवत् होनी चाहिएः-

चयन हेतु जिला चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा एवं किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, पाकुड़ के पास निर्णय लेने का अधिकार सुरक्षित रहेगा एवं उनका निर्णय अंतिम होगा।

आवेदक को लिफाफे के बाई तरफ स्पष्ट अक्षरों मे अपना पत्राचार का पता एवं लिफाफे के उपर पदनाम, पद क्रमांक एवं आरक्षण कोटि लिखना अनिवार्य होगा। आवेदन हेतु विहित प्रपत्र www.pakur.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य प्रपत्र, अधूरा/ अस्पष्ट संधारित, विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र को अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा भविष्य में अभ्यर्थी का कोई दावा मान्य नहीं होगा।

आवेदन भेजने का पता:- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, मुख्य डाकघर के समीप, पो0 $ जिला- पाकुड़, पिन कोड- 816107 कार्यालय में सिर्फ निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा दिनांक 10.01.2018 के अपराह्न 5ः00 बजे तक पहुँचना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Important Notice of KGBV Pakur Requirement Notification 2018

For  more information related to KGBV Pakur Requirement Notification 2018. you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.

Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully

Important Dates of KGBV Pakur Requirement Notification 2018:-

Download KGBV Notice

Download Now

Download KGBV General Information

Download Now

Download Application Form of KGBV Pakur Requirement Notification 2018

APPLY ONLINE

Exit mobile version