Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Garhwahas issued a notification for Teacher 12 Posts vacancies. Eligible candidates can apply offline . Kindly Download full advertisement Other details like age limit,# educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below.
KGBV Garwha Teacher Recruitment 2023
कार्यालय – झारखण्ड शिक्षा परियोजना गढवा
विज्ञापन संख्या 225 दिनांक 08/02/23
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में चयन हेत आवश्यक सूचना
जिला में संचालित 14 आवासीय कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी महिला अभ्यर्थियों से निम्न अंकित शत्तों के अधीन शैक्षिक रिक्त पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 28.02.33 के अपराह्न 5:00 बजे तक निर्बिंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना गढ़वा में आमंत्रित किए जाते हैं:-
Teacher – 12 Posts
- पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) भाषा – 04 Posts
- पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) गणित – 03 Posts
- पूर्ण कालिक शिक्षिका (महिला) विज्ञान – 04 Posts
- पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) सा० विज्ञान – 01 Posts
शिक्षकों हेतु शैक्षणिक योग्यता
- B.Ed with CTET Or STET
Salary(संविदा शिक्षक की मासिक परिलब्धि ) :-
- शिक्षक (सभी विषय) रूपये 15,480/-
उम्र सीमा:
- न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 21 और 35 वर्ष होगी।
- उम्र का आकलन 01.08.2022 के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया :-
सिर्फ विहित प्रपत्र में पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नकों के साथ निर्धारित अंतिम तिथि 28.02.23 के साथ 5:00 बजे तक जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी -सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, गढवा विकास भवन- बी समाहरणालय परिसर प्रथम तल गढवा के कार्यालय में निबंधित डाक के माध्यम से स्वीकार किए जायेंगे। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।
Important Date :-
- आवेदन प्राप्त करने की तिथि:-दिनांक-09.02.2023. से दिनांक 28.02.2023तक प्रत्येक कार्य दिवस को। (10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक)
Important Link :-
- Download Notificaiton
- Download Application Form
- Official Website (garwha.nic.in)