District Education Department, East Singhbhum has Issued Guest Teacher Vacancy for Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya, Purbi Singhbhum 2022.
पूर्वी सिंहभूम जिला में संचालित 09 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पूर्णता अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी महिला अभ्यार्थियों से निम्न अंकित शर्तों के अधीन शैक्षिक रिक्त पदो के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 23.12.2022 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा कार्यालय में आमंत्रित किए जाते है :-
KGBV East Singhbhum Teacher Recruitment 2022
Total No. of Post :- 18 Posts
- पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) -भाषा – 04 Posts
- पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) -गणित – 03 Posts
- पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – विज्ञान – 05 Posts
- पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) -शारीरिक शिक्षिका – 06 Posts
How to Apply :- सिर्फ विहित प्रपत्र में पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नको के साथ निर्धारित अंतिम तिथि 23.12.2022 के सध्या 05:00 बजे तक जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, स्टॉकिंग रोड, ब्लॉड बैंक के सामने, सी० एच० एरिया, पोस्ट- बिस्टुपुर, जमशेदपुर- 831001, जिला-पूर्वी सिंहभूम के कार्यालय में निबंधित डाक के माध्यम से स्वीकार किए जायेगे। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नही किया जाएगा।