Jharkhand

JSSC Exam Calender 2024 | सभी परीक्षाओं का EXAM & RESULT DATE के नोटिस जारी

JSSC Upcoming Examination Time Table 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

JSSC Exam Calendar 2024, JSSC Exam Calendar 2024 PDF Download: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने इस वर्ष होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर (JSSC Exam Calendar 2024 PDF Download) सकते हैं। यहां डाउनलोड करें जेएसएससी एग्जाम कैलेंडर 2024

JSSC Exam Calendar 2024, JSSC Exam Calendar 2024 PDF Download: झारखंड सरकार में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने वर्ष 2024 के लिए परीक्षा का कैलेंडर जारी कर (JSSC Exam Calendar) दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर (JSSC Exam Calendar 2024 PDF Download) सकते हैं। इस बार अगस्त माह में दो भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित (JSSC Exam Calendar 2024 PDF) किए जाएंगे।

JSSC Exam Calendar: अगस्त माह में दो रिजल्ट

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अगस्त के दूसरे सप्ताह में झारखंड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 और झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के नतीजों का ऐलान किया जाएगा। वहीं सितंबर के पहले सप्ताह में झारखंड विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC Expected Exam Date) निर्धारित है। ध्यान रहे यहां परीक्षा व रिजल्ट की तारीख संभावित है। आयोग की ओर से इसमें बदलाव किया जा सकता है। यहां आप परीक्षा का पूरा कैलेंडर चेक कर सकते हैं।

JSSC Exam Calendar 2024 PDF Download

Name of post: Program Officer (विकास मित्र)

क्र० परीक्षा का नाम परीक्षा की प्रणाली विज्ञापन प्रकाशन की सम्भावित तिथि परीक्षा आयोजन की सम्भावित तिथि (Exam Date) परीक्षाफल की
सम्भावित तिथि 
(Results Date)
1 झारखण्ड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 OMR विज्ञापन संख्या 07/2023 द्वारा संसूचित। परीक्षा संपन्न अगस्त, 2024 का द्वितीय सप्ताह
2 झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण
अधिकारी (आई॰टी॰आई॰ इन्सट्रक्टर) प्रतियोगिता परीक्षा-2023
CBT विज्ञापन संख्या 08/2023 एवं 09/2023 द्वारा संसूचित। परीक्षा संपन्न अगस्त, 2024 का द्वितीय सप्ताह
3 झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023, (इंटरमीडिएट स्तर)/ (स्नातक स्तर)  CBT विज्ञापन संख्या 13/2023 द्वारा संसूचित। परीक्षा प्रक्रियाधीन
  • सितम्बर, 2024 का प्रथम सप्ताह (इंटरमीडिएट स्तर)
  • अक्टूबर, 2024
    का द्वितीय सप्ताह (स्नातक स्तर) 
4 महिला पर्यवेि क्षका प्रतियोगिता परीक्षा-2023
(महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग)
CBT विज्ञापन संख्या 14/2023
द्वारा संसूचित।
जुलाई, 2024 का
अंतिम सप्ताह

सितम्बर, 2024 का
तृतीय सप्ताह

5 झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियागिता
परीक्षा-2023
OMR विज्ञापन संख्या 10/2023 एवं
11/2023 द्वारा संसूचित
अगस्त, 2024 का तृतीय सप्ताह

अक्टूबर, 2024
का तृतीय सप्ताह

6 झारखण्ड पारामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 CBT विज्ञापन संख्या 20/2023
द्वारा संसूचित।
सितम्बर, 2024 का प्रथम सप्ताह

अक्टूबर, 2024
का अंतिम सप्ताह

7 झारखण्ड स्नातक (तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त
प्रतियागिता परीक्षा-2023
CBT विज्ञापन संख्या 18/2023
द्वारा संसूचित।
सितम्बर, 2024 का
अंतिम सप्ताह

नवम्बर, 2024 का
तृतीय सप्ताह

8 उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 OMR विज्ञापन संख्या 06/2023 द्वारा संसूचित। प्रशासी विभाग से शारीरिक दक्षता
परीक्षण के उपरांत संबंधित परीक्षण में
उत्तीर्ण अभ्यर्थि योंकी सूची प्राप्त होने
के पश्चात् लिखित परीक्षा का
आयोजन किया जाना है।

9 झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023, (इंटरमीडिएट स्तर)/ (स्नातक स्तर)  OMR विज्ञापन संख्या 17/2023 द्वारा संसूचित। प्रशासी विभाग से शारीरिक दक्षता
परीक्षण के उपरांत संबंधित परीक्षण में
उत्तीर्ण अभ्यर्थि योंकी सूची प्राप्त होने
के पश्चात् लिखित परीक्षा का
आयोजन किया जाना है।

– 

JSSC Exam Calendar: एग्जाम की अच्छे से तैयारी तेज कर दें

जेएसएससी के इन पदों पर आवेदन के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अपनी अपनी तैयारी तेज कर दें। क्योंकि इससे साफ हो गया है कि भर्ती परीक्षा के लिए ज्यादा समय नहीं दिया जाएगा

Download JSSC Exam Calendar PDF

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Back to top button