WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

JSSC 10+2 Level Stenographer Recruitment 2022

झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत निम्नवर्गीय लिपिक/स्टनेोग्राफर की रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति के लिए भारत के नागरिकों से विहित प्रपत्र में ’‘झारखण्ड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022‘‘ (नियमित भर्त्ती) /(बैकलॉग भर्त्ती)  के लिये ऑन-लाईन (Online) आवेदन दिनांक-20.05.2022 से दिनांक-19.06.2022 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in  पर उपलब्ध है।

If you are looking JSSC 10+2 Level Recruitment News . You are on right place.we have good Information of JSSC 10+2 Level Vacancy  . Please scroll down and check out our collections. Read our Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC ) is Published Notification This year on  30-04-2022 of  Stenographer – 50 Posts  Posts Vacancies on Regular basis or backlog.

JSSC 10+2 Level Stenographer Recruitment 2022
Advt no.-  07/2022(regular) OR 08/2022(Backlog)

झारखण्ड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण अहर्त्ता धारक पद हेतु) संय ुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 (नियमित भर्त्ती) /(बैकलॉग भर्त्ती)

Name of Post :-  स्टनोग्राफर/निजी सहायक, नगर विकास एवं आवास विभाग, (समूह-‘ग‘ अराजपत्रित)

Total No. of Posts – 50 Posts

वेतनमान :- पे मैट्रिक्स लेवल-4, 25500 -81100/-

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता –  किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/संस्थान से इण्टरमीडिएट /10+2।

कौशल परीक्षण :–  हिन्दी में 25 (पचीस) शब्द प्रति मिनट की गति से 250 (दो सौ पचास) शब्दों को दस मिनट में कम्प्यूटर पर टंकित करना होगा। इसमें उर्त्तीणता प्राप्त करने के लिए 2ः (दो प्रतिशत) से अधिक गलतियाँ नहीं होनी चाहिए, अन्यथा वैसे उम्मीदवार आयोग द्वारा अयोग्य करार दिये जायेंगे।

परीक्षा शुल्कः-

Age Limit :-   न्यूनतम उम्र सीमा – 18 वर्ष
अधिकतम उम्र सीमाः- (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के संकल्प संख्या-609, दिनांक-25.01.2016 द्वारा यथा निर्धारित)

How to Apply JSSC 10+2  Stenographer Vacacny Online Application form ?

Important Date for JSSC 10+2  Stenographer Recruitment (आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की विभिन्न तिथियाँ:- ऑनलाईन आवेदन पत्र के विभिन्न चरणों को पूर्ण करने की तिथियाँ निम्नवत् है:)

) रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु दिनांक 20.05.2022 से दिनांक 19.06.2022  की मध्य रात्रि तक

) परीक्षा शुल्क भुगतान – दिनांक 22.06.2022 की मध्य रात्रि तक।

ग) फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने दिनांक 25.06. 2022 की मध्य रात्रि तक

) दिनांक-2606.2022 से दिनांक 30.06.2022 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र में की गई किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए पुनः खोली जायेगी जिसके माध्यम से वैध अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र की अशुद्धियों संशोधित कर सकेंगे। छूट सहित परीक्षा शुल्क भुगतान करने की स्थिति में शुद्धिकरण का दावा परीक्षा शुल्क भुगतान की राशि तक सीमित होगा।

Important Link :- 

 

 

Exit mobile version