JPSC 77 सहायक नगर नियोजक पदों पर भर्ती 2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

JPSC Recruitment 2020: जेपीएससी  ने 77 सहायक नगर नियोजक पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है JPSC Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Jharkhand Public Service Commission के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

# झारखण्ड लोक सेवा आयोग JPSC Recruitment For 77 Assistant Town Planner Posts 

पदों का नाम (Post Details)

पदों की संख्या – 77 पद

पदों का नाम :- सहायक नगर नियोजक  (Assistant Town Planner)

 

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • Degree in Architecture / B Planning / Civil Engineering.
  • More Details Read Notification

आयु सीमा (Age Details as on 01/08/2019

  • Minimum Age : 21 Years.
  • Maximum Age : 35 Years.
  • Age Relaxation Extra as per JPSC Rules.

सैलरी कितनी मिलेगी (Salary Details In JPSC)

  • PB-II, रू0 9300-34800 ग्रेड वेतन रू0-5400 (level-9)

आवेदन फीस (Application Fees Details)

  • General / OBC / EWS : 600/-
  • SC / ST : 150/-
  • Pay the Exam Through Debit Card / Credit Card / Net Banking / Offline Payment Mode.

आवेदन कैसे करें (Application Process)

  • Jharkhand Public Service Commission के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर Online Application System के माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
  • Online Application में अभ्यर्थी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर उनकी अभ्यर्थिता सुनिश्चित की जायेगी। अभ्यर्थी Online Application भली-भाँति विज्ञापन में निहित प्रावधान एवं निर्देश के अनुसार ही भरें। एक बार Online Application में की गयी प्रविष्टि (Entry) के बाद उसमें किसी भी तरह के परिवर्तन का अनुरोध आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्चात स्वीकार्य नहीं होगा।
  • ऑनलाइन (Online) आवेदन प्रपत्र भरने के पूर्व “How to apply” (आवेदन कैसे करें) आयोग के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर अवश्य पढ़ें। विज्ञापन संबंधी जानकारी के लिए आयोग के Help Line No.-+919431301636 एवं +919431301419 पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक कार्य दिवस में सुबह-10.00 बजे से शाम 05:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
  • ऑनलाइन आवेदन भरने में कोई असुविधा होने पर आयोग के Help Line No. पर कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
  • परीक्षा शुल्क जमा करने के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए Payment Helpline No.-+919431301636 एवं +919431301419 पर संपर्क किया जा सकता है।

Important Dates For CRPF Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 15-07-2020
  • आवेदक Online Application System के माध्यम से दिनांक-15.07.2020 से 10.08.2020 रात 11:45 बजे तक ही Online आवेदन कर सकते हैं।
  • दिनांक-10.08.2020 के बाद दिनांक-11.08.2020 तक लिंक मात्र परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए उपलब्ध रहेगा।

Important links For This Job

# ऑफिशियल नोटिफिकेशन 

#ऑनलाइन आवेदन पत्र Link

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button