WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

Jharkhand Travelling E-pass Online Application Form

झारखंड  सरकार की ओर से  E-pass के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की गई है |  क्योंकि अभी झारखंड  में Swasthya Suraksha Saptah है और साथी झारखंड  में भी Swasthya Suraksha Saptah है  अगर आपको  किसी  कारण  झारखंड राज्य से बाहर   से निकलना है तो आपके पास  E-pass   होना चाहिए |  तभी आप झारखंड राज्य से बाहर   निकल सकते | आप E-Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

झारखंड के नागरिकों को आवश्यक कार्य हेतु झारखंड  सरकार द्वारा ऑनलाईन पोर्टल  https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php के माध्यम से ई-पास निर्गत करने का प्रावधान किया गया है। जरुरतमंद व्यक्ति अब घर बैठे ई-पास प्राप्त कर सकते है।

Jharkhand Travelling E-pass Online Application Form

जो व्यक्ति झारखंड राज्य से बाहर  जाना चाहते हों हेतु जिला प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पॉर्टल https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php के माध्यम से ई-पास निर्गत करने का प्रावधान किया गया है।

E Pass News राज्य में ई-पास सिस्टम से आम जनता ऊहापोह में है और दूसरे राज्य में जरूरी काम से जाने के लिए भी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि झारखंड से जाने के लिए पास नहीं बन रहा है, सिर्फ यहां आने के लिए पास देने का प्रावधान है। अगर आपको दूसरे राज्य में जाना है तो वहां के दिशानिर्देशों का अध्ययन करने के बाद ही यात्रा का प्लान करें।

जानकारी के अनुसार बिहार में बस परिचालन बंद है। निजी वाहन से भी सिर्फ वही लोग आना-जाना कर सकेंगे, जिनके लिए आना-जाना बहुत ही जरूरी है। उन्हें अपनी पहचान भी बतानी होगी। ऐसी स्थिति में बिहार में प्रवेश के लिए जो नियम व शर्त बिहार सरकार का है, उसका पालन करना होगा।

गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी राज्य अपने प्रदेश की विधि-व्यवस्था के अनुसार निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं। उनके यहां कौन कैसे जाएंगे, यह निर्णय वे लेंगे। ऐसी स्थिति में बिहार, ओडिशा, बंगाल आदि राज्यों में जाने के पहले वहां के नियम व शर्तों को जानने के बाद ही आने-जाने पर विचार करें। झारखंड सरकार दूसरे राज्यों के लिए पास निर्गत नहीं करेगी।

ई-पास तीन प्रकार निर्गत किया जाएगा:-

  1.  झारखण्ड से दूसरे राज्य जाने हेतु
  2. झारखण्ड राज्य के अन्दर किसी अन्य जिला जाने हेतु एवं
  3. अपने जिला के अन्दर आवश्यक सेवाएं हेतु आवागमण।

Apply करने के तरीके:-

1. निम्न अंकित पॉर्टल में अपना पंजीकरण करेंगे।

2. एस0एम0एस0 द्वारा प्राप्त पासवर्ड और मोबाइल नं0 के माध्यम से लॉगिन करेंगे।

3. अपना विवरणी प्रविष्ट करने के बाद अपना पहचान पत्र अपलोड करेंगे इसके बाद ई-पास के लिए अनुरोध करेंगे।

4. ऑनलाईन माध्यम से ही आपका ई-पास स्वीकृत/अस्वीकृत कर दिया जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

 

Important Link For E- Pass

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/jharkhand-lockdown-rules-and-regulations/

Related Query

Exit mobile version