If you are looking Jharkhand Transport Department Recruitment .You are on right place.we have good collection Jharkhand Transport Department career .Please scroll down and check out our collections. Read our Transport Department, Government of Jharkhand Published Notification This year on 12-07-2019 of MVI (Motor Vehicle Inspector) – 10 Posts vacancies .We are always committed to provide Jharkhand Transport Department Recruitment 2019 for whatsapp, facebook.
Jharkhand Transport Department Recruitment 2019
Transport Department, Government of Jharkhand Recruitment for the post of MVI(Motor Vehicle Inspector) on contract basis @ http://www.jhtransport.gov.in
परिवहन आयुक्त के नियंत्रणाधीन तत्कालिक व्यवस्था के तहत् मोटरयान निरीक्षक के पद पर अहत्र्ताधारी सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को संविदा पर नियोजन करने का निर्णय लिया गया है।
Name of Posts :- MVI (Motor Vehicle Inspector)⇒ मोटरयान निरीक्षक
Total No. of Posts :- 10 Posts
- UR-00
- ST-06
- SC-02
- BC-I-01
- BC-II-01
Education Qualification :-
- झारखण्ड विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित परीक्षा में विज्ञान के साथ मैट्रिक या सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेन्ड्री एडुकेशन या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड/पर्षद की समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्णता।
- झारखण्ड राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद् या अन्य किसी राज्य के तकनीकी शिक्षा परिषद् या केन्द्रीय तकनीकी शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटोमोबाइल अभियंत्रण या यांत्रिक अभियंत्रण में तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष डिप्लोमा।
- अनुभव- सेना में पूर्व में मोटरयान निरीक्षक अथवा समकक्ष पदों पर कार्य किये हुए अथवा मोटरयान निरीक्षक का कार्य करने की योग्यता रखने वाले सेवा निवृत्त सैन्य कर्मी।
आयु सीमा :- सूचना निर्गत की तिथि को अधिकतम 55 वर्ष |
Salary :- रू॰-30759/- प्रतिमाह (राँची, धनबाद, जमशेदपुर एवं बोकारो) तथा रू॰-29055/- प्रतिमाह अन्य शहरों के लिए (इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का दावा अनुमान्य नहीं होगा।)
How to Apply :-
- आवेदन पत्र निम्न पते पर भेजे जायेंगे:-निदेशक, सैनिक कल्याण निदेशालय, सैनिक बाजार, मेन रोड, राँची-834001 ।
- आवेदन पत्र का प्रारूप विभागीय वेबसाईट www.jhtransport.gov.in से डाउनलोड कर स्वहस्तलिखित हस्ताक्षरित आवेदन स्पीड पोस्ट/स्वयं निदेशक, सैनिक कल्याण बोर्ड, राँची के कार्यालय में समर्पित किया जा सकता है।
- आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि-31.07.2019 को अपराह्न 05ः00 बजे तक है।