रामगढ़ जिला के गृह रक्षक के रूप मे नामांकन के लिए रिक्तियों के विरूद्ध सुयोग्य उम्मीद्वारों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। ग्रामीण गृह रक्षक तथा शहरी गृह रक्षक के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में अलग-अलग जमा करेगें।
Jharkhand Police Ramgarh Recruitment of Home Guard 2018
झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, रामगढ़
(विज्ञापन संख्या-01/2018)
विज्ञापन संख्या- 01/2018 के तहत रामगढ़ जिला में गृह रक्षक नव नामांकन के प्रखण्डवार ग्रामीण /शहरी क्षेत्र में उपलबध रिक्तियों के विरूद्ध अन्तिम रूप से चयनित वैसे अभ्यर्थी जिनका आवासीय सत्यापन अनुमण्डल पदाधिकारी रामगढ़ कार्यालय के स्तर से प्राप्त हो चुका है, उनका विभागीय प्रावधान अनुसार फाॅर्म “अ“ एवं “ग“ भरवा कर चिकित्सीय जाँच एवं पुलिस सत्यापन (चारित्रिक/आवासीय सत्यापन) किया जाना है।
Medical & Police Verification Report from Home Guard or Time Table
Palamu Police Vacancy Details :-
Total No. of Vacancy :- 582 Posts
Name of Posts :- Home Guard (गृह रक्षक वाहिनी)
नोटः- गुह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है तथा गृह रक्षक उसके स्वयंसेवी सदस्य होते हैं। जितने दिन आवष्यकतानुसार उन्हें कत्र्तव्य पर प्रतिनियुक्त किया जाता है उतने कार्य दिवस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता भुगतान देय होता है। यह कोई वैतनिक सराकरी नौकरी या आजीविका का माध्यम नहीं है। अतः उन्हीं उम्मीदवारों से आवेदन की अपेक्षा की जाती है, जो राष्ट्र की सेवा निःस्वार्थ करने के लिए तत्पर हों।
Rural Area of Ramgarh Vacancy Details(ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए रिक्ति) :(288 Posts)
- रामगढ़ :- 57 Posts
- पतरातु :- 25 Posts
- गोला :- 34 Posts
- चितरपुर :- 101 Posts
- दुलमी :- 71 Posts
Urban Area of Ramgarh Vacancy Details :-
- शहरी गृह रक्षकों के लिए रिक्तिः- 294 Posts
अवासीयः-
- ग्रामीण गृह रक्षकः- अभ्यर्थी को रामगढ़ जिला के उस प्रखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए जहाँ से ग्रामीण गृह रक्षक के रूप मंे नामांकन के लिए आवेदन देता है। अपने आवेदन के साथ राज्य सरकार के द्वारा प्राधिकृत सक्षम प्राधिकार से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेगें।
- शहरी गृह रक्षकः- अभ्यर्थी को रामगढ़ जिला के शहरी क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए। अपने आवेदन के साथ राज्य सरकार के द्वारा प्राधिकृत सक्षम प्राधिकार से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे।
उम्र सीमाः- 01/01/2018 को 19 से 40 वर्ष (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म तिथि प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करेेगें।)
शैक्षणिक योग्यताः-
- ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए 7 वीं पास।
- शहरी गृह रक्षकों के लिए मैट्रिक (10 वीं) पास।
आवेदन कैसे जमा करेंः- विहित प्रपत्र मंे आवेदन सही-सही भरकर सभी वांछित अनुलग्नकों के साथ हाथों हाथ निम्न कार्यालय में जमा करेंगे।
पताः-
जिला समादेष्टा,
झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी,
रामगढ़।
पिन कोड-829122
आवेदन निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा भी भेजा जा सकता है। डाक से भेजने वाले उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर विज्ञापन सं0 तथा आवेदित पद का नामः- ग्रामीण गृह रक्षक, प्रखण्ड …………………/षहरी गृह रक्षक, गैर तकनीकि/तकनीकि दक्ष अवष्य लिखें।
जो आवेदन हाथों हाथ प्राप्त होंगे उन्हें तुरंत पावती रसीद में क्रमांक अंकित कर वापस कर दिया जायेगा, पावती रसीद में अंकित क्रमांक ही उम्मीदवार का रौल नं0 माना जायेगा।
जो आवेदन डाक द्वारा प्राप्त होगा उसकी पावती पर क्रमांक अंकित कर जो आवेदक का रौल नं0 माना जायेगा, सामान्य डाक द्वारा आवेदक के पत्ता पर भेजा जायेगा। इसके लिए आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ एक सादा लिफाफा पर पाँच रूपये का डाक टिकट साटकर अपना पूर्ण पता लिखकर भेजेंगे। पावती प्राप्त नहीं या विलम्ब से प्राप्त होने की जिम्मेवारी कार्यालय की नहीं होगी।
Important Notice of Jharkhand Police Ramgarh Recruitment Of Home Guard 2018
For more information related to Jharkhand Police Ramgarh Recruitment Of Home Guard 2018 . you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.
Note :- Before Submit Application Form Kindly Read Advertisement Carefully
Important Dates of Jharkhand Police Ramgarh Recruitment Of Home Guard 2018:-
- आवेदन प्राप्त करने की तिथि :- दिनांक-22.03.2018 से दिनांक-06.04.2018 तक प्रत्येक
कार्य दिवस को। (10ः00 बजे से 15ः00 बजे तक)
- जाँच परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद में दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से दी जायेगी।
Official Website: http://ramgarh.nic.in/
Jharkhand Police Ramgarh Missing Documents Information For Home Guard All Block
- View (127 KB)
- DULMI TRUTI CHART (142 KB)
- GOLA TRUTI CHART (187 KB)
- PATRATU TRUTI CHART (172 KB)
- RAMGARH RURAL TRUTI CHART (130 KB)
- NON TACHCNICAL TRUTI CHART (172 KB)
- TECH TRUTI CHART (104 KB)