झारखण्ड राज्य के चारों CIATS(Counter Insurgency &Anti Terrorist School) स्कूल क्रमशः नेतरहाट जिला-लातेहार, पदमा जिला-हजारीबाग, मुसाबनी जिला-जमशेदपुर एवं टेण्डरग्राम जिला-राँची में निम्नलिखित रिक्त पदों के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु सेना से सेवानिवृŸा सैनिक (जे0सी0ओ0 एवं हवलदार) से आवेदन आमंत्रित हैः-
Jharkhand Police Ex-Serviceman Recruitment 2022
महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षकका कार्यालय, झारखण्ड, राँची ।
विज्ञापन संख्या ..02../2022
Total Vacancy – 29 Posts
Name of Post –
(क) वरीय अनुदेशक (जे0सी0ओ0) – 04 (जे0सी0ओ0)।
(ख) अनुदेशक (हवलदार) – 25 (हवलदार)
नियुक्ति के लिए निम्न शर्तो को पूरा करना आवश्यक होगाः-
- (क) भर्ती में कम उम्र, कोर्स ग्रेडिंग, शैक्षणिक योग्यता एवं उग्रवाद ग्रसित क्षेत्र में आॅपरेशन का अनुभव प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दिया जायेगा।
- (ख) उक्त नियुक्ति में झारखण्ड राज्य के भूतपर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जायेगी।
नियुक्ति के समय अधिकतम उम्र सीमा:
- वरीय अनुदेशक – 55 वर्ष।
- अनुदेशक – 50 वर्ष।
मानदेय (salary):
- वरीय अनुदेशक – रू0 30,000/-प्रतिमाह।
- अनुदेशक – रू0 20,000/-प्रतिमाह।
How to Apply :- अधिक जानकारी के लिए रविवार एवं अवकाश के अलावा दिन में पूर्वाहन 10.30 बजे से अपराह्न 05.30 बजे तक साी0आई0ए0टी0 स्कूल्स कार्यालय, पुलिसमुख्यालय, धुर्वा, राँची से दूरभाष संख्या-0651-2401906 पर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन-पत्र का प्रारूप झारखण्ड पुलिस के वेबसाईट www.jhpolice.gov.in ण्पद पर उपलब्ध है।