Jharkhand Jeevika Vacancy for CC and FTC positions 2022 @jslps.in

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

If you are looking Jharkhand Jeevika RECRUITMENT You are on right place.we have good collection of JSLPS JOBS  . Please scroll down and check out our collections. Read our JHARKHAND STATE LIVELIHOOD PROMOTION SOCIETY (JSLPS)  Published Notification This year on  04-01-2022 of  Vacancy for CC and FTC positions – 858 Vacancies .

Jharkhand Jeevika Vacancy for CC and FTC positions 2022

झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (JSLPS) के अंतर्गत प्रखंड इकाईयों के सामुदायिक समन्वयक और फील्ड थीमैटिक काॅर्डिनेटर के बैकलाॅग पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन

Vacancy Details Total : 858 Posts

जेएसएलपीएस क्या है ?

ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार राज्य के ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के साथ कार्य करते हुये उनकी आजीविका मजबूत करने के उद्देश्य के साथ प्रयत्नशील है। इन्ही प्रयासों के अंतर्गत विभाग,राज्य एवं भारत सरकार के संयुक्त सहयोग से, अपने अधीनस्थ झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (JSLPS) के माध्यम से राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं JOHAR, JHIMDI, NRETP का सफल संचालन कर रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए www.jslps.in पर जाऐं।

वत्र्तमान में JSLPS की प ्रखंण्ड ईकाइयों के सामुदायिक समन्वयक और फील्ड थीमैटिक काॅर्डिनेटर के कार्यों हेतु सृजित संविदा आधारित विभिन्न रिक्त बैकलाॅग पदों पर राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित नियुक्ति नियमावली में संशोधन के उपरांत इच्छुक और योग्य अहर्ता रखने वाले अभ्यर्थियों से निम्न विवरणानुसार आवेदन आमंत्रित किए जाते है।

जिला CC रिक्तियाँ FTC रिक्तियाँ
Palamu 18 21
Garhawa 48 12
Hazaribag 32 14
Ramgarh 15 9
Koderma 3 6
Chatra 15 11
Dhanbad 23 16
Bokaro 8 16
Giridih 0 24
Deoghar 6 8
Godda 3 11
Dumka 9 19
E.Singhbhum 34 29
Khunti 14 22
Latehar 9 16
Lohardaga 15 23
Pakur 0 21
W.Singhbhum 19 32
Ranchi 18 63
SaraikelaKharsawana 14 19
Simdega 26 27
Gumla 26 35
Jamtara 16 12
Sahibganj 10 11

 

Education Qualification :- उक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक अर्हत्ता के आलोक में मैट्रिक/10वीं कक्षा एवं इंटरमीडिएट/10$2 कक्षा झारखण्ड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उतीर्ण होना अनिवार्य होगा। इसे पूर्ण नहीं किये जाने की दशा में आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेंगे। झारखण्ड राज्य की आरक्षण नीति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामलें में सरकार के प्रावधानानुसार झारखण्ड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक/10वीं कक्षा तथा इंटरमिडियट/10$2 कक्षा उतीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा।

Application Fee :- N/A

आवेदन कैसे करेंः – इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से संस्था के मानव संसाधन एजेंसी ूूू www.jslps.in पर जाकर आवेदन करेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। नियुक्ति संबंधी सम्पूर्ण सुचना  www.jslps.in/career  और www.sids.co.in  पर उपलब्ध है। आॅनलाइन आवेदन पोर्टल इस विज्ञापन को प्रकाशित करने की तारीख से 72 घंटे के बाद सक्रिय होगा। इच्छुक उम्मीदवार
तदनुसार आवेदन कर सकते है।

Important Date :-

  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2022 है।

Important links For This Job

http://msgjob1.k13ssunf6d-yk26ede01379.p.temp-site.link/jharkhand-jeevika-vacancy-for-support-positions-district-block-2022/

महत्वपूर्ण सूचनाएँ

1. उपरोक्त वर्णित सभी रिक्तियां राज्य सरकार के जिला स्तरीय आदर्श आरक्षण नियमों से आच्छादित होंगे। उपरोक्त कोटिवार वर्णित रिक्त पदों में दिव्यांग एवं महिला हेतु क्षैतिज आरक्षण वर्तमान में राज्य सरकार की आरक्षण निति के अनुरूप अनुसूचित एवं गैर-अनुसूचित जिलों हेतू मान्य नियमावली के अनुसार होगी। आरक्षण का लाभ राज्य के स्थानीय निवासी को ही दिया जाएगा। आरक्षण का लाभ लेने हेतु अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। इसे प्रस्तुत नहीं किये जाने की दशा में पात्रता रद्द कर दी जाएगी।उपरोक्त वर्णित सभी पदों हेतु झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी ही योग्य होंगे।

2. उपरोक्त वर्णित पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव, जिला स्तरीय आदर्श आरक्षण नियमानुसार कोटिवार आयु सीमा तथा वेतनमान का विवरण संबंधित विज्ञापन की मार्गदर्शिका के अंतर्गत जेएसएलपीएस की आधिकारिक वेबसाईट www.www.jslps.in/career और www.sids.co.in पर अपलोड की गई है। आवेदन प्रस्तुत करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें तथा वांछित अर्हता होने की दशा में ही आवेदन करें।

3. उपरोक्त पदों हेतु वांछित अर्हता का मापदंड पूर्ण किए जाने की दशा में ही आवेदन स्वीकार किए जायेंगे। अपूर्ण आवेदन अथवा निर्धारित माध्यम के अलावा अन्य माध्यम से जमा कराये गये आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

4. अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक पदानुसार मांगी गई अर्हता पूर्ण होनी चाहिए। शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं मांगे गये कार्यानुभव की अवधि आवेदन प्रस्तुत किए जाने की अंतिम तिथि तक अपूर्ण होने की दशा में आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेंगे।

5. उक्त अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक अर्हत्ता के आलोक में मैट्रिक/10वीं कक्षा एवं इंटरमीडिएट/10+2 कक्षा झारखण्ड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उतीर्ण होना अनिवार्य होगा। इसे पूर्ण नहीं किये जाने की दशा में आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेंगे। झारखण्ड राज्य की आरक्षण नीति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामलें में सरकार के प्रावधानानुसार झारखण्ड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक/10वीं कक्षा तथा इंटरमिडियट/10+2 कक्षा उतीर्ण होने संबंधी प्रावधान शिथिल रहेगा।

6. अनुसूचित एवं गैर-अनुसूचित जिलों की पूरी सूची संबंधित विज्ञापन की मार्गदर्षिका के अंतर्गत JSLPS के वेबसाइट www.jslps.in पर उपलब्ध है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जिलों के अभ्यर्थी अपने स्थानीय निवास वाले जिलों हेतु ही कोटिवार उपलब्ध रिक्त पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे। गैर-अनुसूचित जिलों के अभ्यर्थी समस्त गैर अनुसूचित जिलों में किसी एक जिला हेतु कोटिवार उपलब्ध कुल रिक्त पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे। अभ्यर्थियों से आग्रह है कि आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दिए गए इस पूरी सूची एवं विवरण का अवलोकन जरुर कर लें। तद्नानुसार अपना आवेदन प्रस्तुत करें।

7. सभी वैसे अभ्यर्थी जो गैर-अनुसूचित जिले हेतु आवेदन समर्पित कर रहे हों, उन्हे ऑनलाइन आवेदन के समय निर्धारित ‘‘शपथपत्र’’ सेक्शन में दिए गए विवरणानुसार हेतु अपनी सहमति देना आवश्यक होगा। नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के समय निर्धारित शपथ पत्र लिखित रुप से समर्पित करना अनिवार्य होगा।

8. उपरोक्त सभी पदों हेतु चयन प्रक्रिया JSLPS के अधिशासी समिति द्वारा स्वीकृत नियुक्ति नियमावली के अनुरुप संपादित की जायेगी। निर्धारित चयन प्रक्रिया एवं इसके विभिन्न चरणों का कट ऑफ विवरण संबंधित विज्ञापन की मार्गदर्षिका के अंतर्गत JSLPS के आधिकारिक वेबसाइट www.www.jslps.in/career और www.sids.co.in पर उपलब्ध है।समस्त अभ्यर्थी इसका अवलोकन करके ही अपना आवेदन प्रस्तुत करें।

9. अभ्यर्थी ध्यान दें कि आवेदन प्रबंधन, चयन प्रक्रिया संबंधी आवश्यक सूचना अभ्यर्थियों को देने में, लिखित परीक्षा तथा नियुक्ति की मेधा सूची बनाने में आवश्यक सहयोग हेतु JSLPS द्वारा अनुबंधित HR एजेन्सी के माध्यम से सेवाएँ ली जायेंगी।
10. JSLPS के सक्षम प्राधिकारी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, JSLPS में कार्यरत कर्मियों के वर्तमान पदों पर सेवा के 1 वर्ष पूरे न होने पर मौजूदा जेएसएलपीएस कर्मचारियों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। इस स्थिति में एक साल की सेवा की गणना के लिए इन विज्ञापन में प्रकाशित आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को अंतिम माना जायेगा।

11. यदि उम्मीदवार मानदंडों को पूरा करते हैं तो एक या अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पदों के लिए आवेदन अलग से जमा किया जाना आवश्यक होगा। जेएसएलपीएस विज्ञापित पदों के लिए लिखित/तकनीकी परीक्षा एक ही या अलग-अलग दिनों में निर्धारित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।कई पदों के लिए shortlist किये गये अभ्यार्थियों को सर्वोत्तम उपयुक्त विकल्प चुनना होगा और तदनुसार चयन प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

12. सभी विज्ञापित पदों के लिए लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया के अगले चरण हेतु (जिस पद हेतु उपयुक्त हों) अभ्यर्थियों के shortlist किए जाने का आधार होगा। अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में संपादित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ के साथ उतीर्ण करना आवश्यक होगा। अंतिम मेधा सूची विभिन्न चरणों में संपादित परीक्षा में प्राप्त अंकों को जोड़कर कट ऑफ नियमावली का पालन करते हुये तैयार की जायेगी। इस संबंध में उपरोक्त कंडिका-8 का अवलोकन करें।

13. चयनित उम्मीदवारों का पदस्थापन जेएसएलपीएस प्रबंधन के निर्णय के अधीन होगा। परियोजना की आवश्यकता के आधार पर पदों की संख्या में वृद्धि या कमी हो सकती है। सभी विज्ञापित पद अनुबंध के आधार पर परियोजना की आवश्यकता / बजट की उपलब्धता तक,जो भी पहले हो,तक मान्य होंगे।

14. अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें,कि उपरोक्त वर्णित पदों हेतु आवश्यक अर्हता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र तथा आवेदन में प्रस्तुत किए गए विवरण किसी भी समय यदि गलत पाये जाते है तो अभ्यर्थी की पात्रता (चयन के बाद की अवस्था में भी) रद्द कर दी जाएगी और आवश्यक कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

15. जेएसएलपीएस किसी भी स्तर पर भर्ती प्रकिया को रद्द या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जानेवाले प्रावधानों के अनुसार जेएसएलपीएस चयन प्रक्रिया संबंधी आवश्यक निर्णय लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

16. उपरोक्त रिक्तियों के संदर्भ में अभ्यर्थी ध्यान दें कि जेएसएलपीएस प्रबंधन द्वारा संगठनात्मक पुनः संरचना के संदर्भ में लिए गए निर्णयानुसार CC एवं FTC पदों की संख्या कार्यक्रमों की आवश्यकता के अनुरुप प्रत्येक जिले हेतु पूर्व निर्धारित की गयी है।तदनुसार, वर्तमान में रिक्त पदों हेतु नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ की जा रही है। उपरोक्त सारिणी में दर्शित वे जिले जहाँ अभी रिक्तियाँ नहीं है, उनके लिए आवेदन आमंत्रित नहीं किए जा रहे है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि बिना रिक्तियों वाले जिलों हेतु संबंधित पद के किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button