Jharkhand B.Ed Entrance Exam Answer Key Download 2024
Advt.No. 12 Dated-22.04.2024 बी०एड० / एम०एड०/ बी०पी०एड०/एम०पी०एड० संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में पूछे गये प्रश्न पत्रों के उत्तर कुंजियों से संबंधित अत्यावश्यक सूचना
दिनांक-21.04.2024 (रविवार) को सम्पन्न बी०एड०/एम०एड०/ बी०पी०एड०/एम०पी०एड० संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि उक्त परीक्षा के चारों सेटों के प्रश्न पत्रों से संबंधित उत्तर कुंजियों (Answer Keys) को पर्षद के वेबसाईट http://jceceb.jharkhand.gov.in के “Download” कॉलम में भारित (Upload) कर दिया गया है।
यदि किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न पत्र के प्रकाशित की गयी उत्तर पर कोई आपत्ति हो तो, वे दिनांक-26.04.2024 के अपराह्न 05.00 बजे तक अपनी आपत्ति/आपत्तियों, प्रमाण/तथ्य/ साक्ष्य के साथ ई-मेल के माध्यम से भेज सकते है। आपत्ति दर्ज कराने के पूर्व सभी उत्तरों की समीक्षा कर लेने के पश्चात् ही समेकित आपत्ति की सूची, प्रश्न संख्या एवं प्रश्न पत्र के सेट के साथ. सूचीबद्ध कर आपत्ति से संबंधित प्रमाणिक सबूत को स्कैन करके आपत्तियों के साथ पर्षद के ई-मेल controller.jceceb@gmail.com पर दिनांक-26.04.2024 तक भेजना सुनिश्चित करें।
आपत्ति “झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, विज्ञान एवं प्रावैधिकी परिसर, सिरखा टोली, नामकुम तुपुदाना रोड, नामकुम, राँची 834010” के पते पर दिनांक-26.04.2024 तक हाथों-हाथ भी जमा किया जा सकता है। उक्त निर्धारित तिथि के बाद पर्षद कार्यालय को प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा तथा इसके लिए पर्षद उत्तरदायी नहीं होगा।
How to Download Jharkhand B.Ed. Entrance Exam Admit Card ?
- Step 1 : Visit https://jceceb.jharkhand.gov.in/
- Step 2: Go To “Click Here for All online application Submission-JCECEB 2024”
- Step 3: Insert Login and Password
- Step 4 : Click On Download Online Answe Key Button
Important Links
B.ED/M.ED/B.P.ED/M.P.ED COMBINED ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION – 2024
SCHEDULE OF EVENTS | TIMELINES |
START OF ONLINE APPLICATION REGISTRATION | 15.02.2024 |
CLOSING DATE FOR ONLINE APPLICATION REGISTRATION | 15.03.2024 |
Admit Card is now available for download | 16.04.2024 |
WRITTEN TEST DATE | 21.04.2024 |