WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

ICF Railways Recruitment 2021 : रेलवे में काम करने का बेहतर मौका, 782 पदों पर होगी बहाली, जल्द कर दें आवेदन

देश के युवाओं के पास भारतीय  रेलवे में काम करने करने का बेहतर मौका है। इसके लिए 10वीं व 12वीं पास युवा सीधे ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन  आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है।

आपको यह  बता दें कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में अप्रेंटिस में सीधी  भर्ती ली जा रही है। इसके लिए उमीदवार  इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) संबधित संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट icf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन  वेदन करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2021 है। इस भर्ती  के तहत 782 अप्रेंटिस के पदों पर बहाली की जाएगी। अप्रेंटिस के लिए खास बात यह है कि इसके लिए किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। जाने इस बहाली के बारे में

नहीं होगी भर्ती परीक्षा -चयन प्रक्रिया 

अब तक भारतीय रेलवे (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ) में नौकरी पाने के लिए उमीदवार  को लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता था लेकिन अब 10वीं और 12वीं पास कर चुके उमीदवार  को उनके दोनो परीक्षाओं में प्राप्त अंक के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर होगा। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

Integral Coach Factory, Chennai Apprentice Vacancies 2021

Advt No. APP/02/2021

Total No. of Seats :-  782 Posts

Name of Posts :-  Apprentice

Trade Freshers EX – ITI Total
Carpenter 31 50 81
Electrician 17 128 145
Fitter 43 151 194
Machinist 25 32 57
Painter 34 49 83
Welder 50 172 222
Total 200 582 782

 

Education Qualification

Age Limit (as on 26-10-2021)

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ICF,CHENNAI की आधिकारिक Website पर Visit करना होगा। इसके बाद Home पेज पर दिये गये Fill The Online Application सेक्शन में Existing ITI / Freshers के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य विवरणों को भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

Integral Coach Factory, Chennai Apprentice Recruitment 2021 – Important Dates

Important Link :- 

Exit mobile version