Indian Railway NER RRC Gorakhpur Act Apprentices Notification 2023-2024 Apply Online for 1104 Post
अगर आप रेलवे में शामिल होने का रास्ता तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर पूर्वी रेलवे भर्ती सेल एनईआर ने 1000 से अधिक पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। ये अभियान अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई है, इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर, 2023 है।
विज्ञापन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1104 रेलवे अपरेंटिस पद भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा और संबंधित शाखा/उद्योग में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। प्रतिशत 50 फीसदी पर रहा.
RRC NER Gorakhpur Act Apprentices Recruitment 2023: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
RRC NER Gorakhpur Act Apprentices Recruitment 2023:ये है रिक्ति विवरण
- यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर: 411 पद
- कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जं: 155 पद
- यांत्रिक कार्यशाला/इज्जतनगर: 151 पद
- डीजल शेड/गोण्डा: 90 पद
- कैरिज एवं वैगन/वाराणसी: 75 पद
- कैरिज एवं वैगन/लज्जतनगर: 64 पद
- सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 63 पद
- डीजल शेड/इज्जतनगर: 60 पद
- ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट: 35 पद
RRC NER Gorakhpur Act Apprentices Recruitment 2023:इस तरह करें अप्लाई
- Step 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर पूर्वी रेलवे एनईआर गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in/ पर जाएं.
- Step 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज रेलवे गोरखपुर अपरेंटिस 2023 में भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- Step 3: फिर उम्मीदवार सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
- Step 4: इसके बाद उम्मीदवार भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ अपलोड करें.
- Step 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को चेक करें और सबमिट कर दें.
- Step 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- Step 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
RRC NER Gorakhpur Act Apprentices Recruitment 2023:Important Dates
- Application Begin : 25/11/2023
- Last Date for Apply Online : 24/12/2023 upto 05 PM Only
- Pay Exam Fee Last Date : 24/12/2023