WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

IDA Bihar Recruitment Notice 2022

आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आई०डी०ए०), बिहार सरकार का एक उपक्रम है। प्राधिकार का मुख्यालय पटना में अवस्थित है। आई०डी०ए० बिहार राज्य के आधारभूत संरचना के विकास यथा सड़कों, भवनों, स्वास्थ्य, सिचाई, जल प्रबंधन हेतु संकल्पित है। आई०डी०ए० जन निजी साझेदारी (पी०पी०पी०) हेतु राज्य सरकार की एक नोडल एजेंसी है। आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार निम्नांकित पदों के लिए प्रतिनियुक्ति / अनुबंध पर आवेदन आमंत्रित करता है

IDA Bihar Recruitment Notice 2022

Total no. of Post :- 15 Posts

IDA Bihar Vacancy Details:-

Post Name No of Posts
 Assistant Engineer
(Structure)
01
 Assistant Engineer
(Technical)
03
Junior Engineer
(Civil/ELectrical/I.T)
08
Stenographer
(Hindi)
01
Stenographer
(English)
02

 

IDA Bihar  Recruitment required eligibility details :-

Post Name  Qualification
 Assistant Engineer
(Structure)
M.Tech in Structure from reputed Institute with 5 years of Experience in structural design. Knowledge of Auto CAD, Staad Pro, E-Tab etc. software required
 Assistant Engineer
(Technical)
B.Tech/BE (Civil) with at least 2 years of experience. Knowledge of Auto CAD, Staad Pro, E-Tab etc. software required
Junior Engineer
(Civil/ELectrical/I.T)
Diploma in Engineering (Civil)/(Electrical)/(Comp. Sc. &I.T) with knowledge of computer operation & minimum 2 years of working experience.
Stenographer
(Hindi)
Graduate with Knowledge of shorthand and computers
Stenographer
(English)
Graduate with Knowledge of shorthand and computers

 

सामान्य निर्देश

  1. अनुबंध की अवधि एक वर्ष की होगी जो बाद में बढ़ायी जा सकती है।
  2. अनुबन्ध पारिश्रमिक सभी भत्ते (15 प्रतिशत मकान किराया भत्ता) सहित है।
  3. सभी पद व्यवसाय निषेध (नन प्रैक्टिसिंग) है।
  4. भारत सरकार / बिहार सरकार एवं इसके सार्वजनिक उपक्रमों से प्रतिनियुक्ति पर आने वाले अभ्यर्थियों को वेतन संरक्षण (प्रोटेक्शन) एवं प्रतिनियुक्ति भत्ता भारत सरकार / बिहार सरकार के नियम के तहत दी जायगी। आवेदकों को आवेदन के साथ विभाग का अनापत्ति प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य है।
  5. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम पदाधिकारी से निर्गत जाति प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन के साथ देना अनिवार्य होगा। आरक्षण की सुविधा उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगी जिनका स्थायी निवास बिहार राज्य में है।
  6. प्रतिनियुक्ति को छोड़कर उक्त पद के लिए दिनांक 25.08.2022 को अधिकतम आयु 50 वर्ष एवं सेवा निवृत्त कर्मियो के लिए अधिकतम आयु 84 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  7. संविदा पर नियोजित सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों का मासिक मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन+सेवानिवृत्ति के समय अंतिम वेतन पर प्राप्त महँगाई भत्ता के योगफल की राशि में से पेंशन की राशि सेवानिवृत्ति के समय पेंशन की राशि पर प्राप्त महँगाई राहत की राशि को घटाने के बाद जो राशि प्राप्त होगी वही होगा मासिक मानदेय की यह राशि उक्त सेवानिवृत्त सरकारी सेवक के संविदा अवधि में कार्यरत रहने की तिथि तक स्थिर रहेगी।
  8. आवेदन के पश्चात् Shortlisted Candidates का साक्षात्कार / लिखित परीक्षा ली जा सकती है।
  9. अनारक्षित (महिला) UR (F) के पद हेतु उम्मीदवार नहीं पाये जाने की स्थिति में पुरुष उम्मीदवार का चयन किया जा सकेगा। अतः उक्त पद हेतु पुरुष उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  10. सुस्पष्ट आवेदन पत्र जिसका प्रारूप प्राधिकार के बेबसाईट लिंक (https://www.idabihar.com/application form/ ) पर उपलब्ध है एवं वांछित प्रमाण पत्र यथा पी०पी०ओ० स्व-अभिप्रमाणित आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र योग्यता / अनुभव प्रमाण पत्रो की scanned copy के साथ ईमेल के माध्यम से ida-bihar@gov.in पर दिनांक 25.08.2022 को 400 बजे अपराइन तक पहुँच जाना चाहिए।

Download Notification

Exit mobile version