कार्यालय : असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मुंगेर (बिहार)
Phone : 06344-222213, Email- civilsurgeonmunger1@yahoo.com
WALK-IN-INTERVIEW
सदर अस्पताल, मुंगेर अंतर्गत कार्यशील ART केन्द्र में निम्नलिखित संविदागत् पदों नियोजन हेतु दिनांक 10.09.2020 को पूर्वाह्न 11:00 बजे अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय प्रकोष्ठ में Walk-in-interview आयोजित की जा रही है। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी पद से संबंधित आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं उसकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ Walk- in-interview में उपस्थित होंगे।
पदों की संख्या – 04 पद
पदों का नाम (Name of Posts) :-
- Medical Officer :- 01 Post
- Counselor :- 01 Post
- Laboratory Technician :- 01 Post
- Staff Nurse :- 01 Post
Salary :-
- Medical Officer :- Rs.50000/-
- Counselor :- Rs. 13000/-
- Laboratory Technician :- Rs. 13000/-
- Staff Nurse :- Rs. 13000/-
शर्त
- अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आयु सीमा– 01.06.2020 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए।
- उक्त सभी पद हेतु आयु, कार्यानुभव एवं शैक्षणिक योग्यता आदि के लिए Cutof date 01.06.2020 होगी
- सभी पदों पर NACO (National Aids Control Organization) Guide Line के अनुसार जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमिटि के माध्यम से चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। (5) चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर चयन प्रक्रिया के अलावे अन्य पदों पर अभ्यर्थियों की संख्या 10 से ज्यादा हो जाने पर लिखित परीक्षा ली जा सकती है।
- चयनित उम्मीदवार को विहित एकरारनामा प्रारूप के अनुसार एकरारनामा करना होगा। संविदा अवधि एक वर्ष की होगी।
- स्टेयरिंग कमिटि के द्वारा प्रत्येक वर्ष Performance Appraisal के आधार पर संविदा अवधि विस्तार (पुर्ननवीकरण) किया जायेगा।
- यह नियोजन स्थानान्तरण योग्य नहीं होगा (Not Transferable) बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा निर्धारित मापदंडों के आलोक में स्टेयरिंग कमिटि पूर्व नोटिस प्रक्रिया या नोटिस अवधि का मानदेय भुगतान कर किसी भी समय नियोजन को रद्द कर सकती है।
- मानदेय वृद्धि NACO/बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के मापदंडों के आधार पर किया जायेगा।
- यह संविदा आधारित नियुक्ति है एवं इसके लिए किसी प्रकार का नियमितिकरण का दावा मान्य नहीं होगा।
- चयनित अभ्यर्थी को NACO Guide Line/ बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के द्वारा पद विशेष के लिए निर्धारित Job Responsibility के अनुसार कार्य संपादन करना होगा।
- अधोहस्ताक्षरी बिना किसी पूर्व सूचना या बिना कारण बताये विज्ञापन को रद्द करने/ किसी शर्त में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
- Walk-in-interview में उपस्थित होने के लिए किसी तरह का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
Download notification