Gumla Panchayat Raj Direct Recruitment 2021

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

15वें वित्त आयोग अनुदान अन्तर्गत अनुमान्य अनिवार्य गतिविधियों के संचालन के निमित्त पंचायतों में ग्रामीण निवासियों को सेवाएँ प्र्रदान करने के क्रम में पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक-सह-कम्प्यूटर  ऑपरेटर  के रूप में सेवा प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय पैनल में चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से निम्न सेवाओं हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है |

Gumla Panchayat Raj Direct Recruitment 2021

Recruitment Notice from District Panchayati Raj Office Gumla of Junior Engineer and Accounting Clerk-cum-Computer Operator 2021

Vacancy Details Total : 57 Posts

विज्ञापन संख्या-01/2021

Post Name पद की संख्या Salary 
कनीय अभियंता  (Junior Engineer) 24  Rs. 17000/- Per Month
लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर
( Accounting Clerk-cum-Computer Operator)
33  Rs. 10000/- Per Month

 

Education Qualification :- 

  • कनीय अभियंता  (Junior Engineer) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से नियमित पाठ्यक्रम में 60 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा समकक्ष । अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होगा।
  • लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर  ( Accounting Clerk-cum-Computer Operator) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अकों के साथ बी०कॉम/ बी०एस०सी० (गणित / सांख्यिकी)/ बी0ए0 (गणित/सांख्यिकी) अथवा समकक्ष डिग्री। अनुसूचित जाति तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होगा। Computer Typing (30WPM in English and 25 WPM in Hindi)

Age Limit (as on 01.01.2021):-  उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष होगी।

आवेदन समर्पित करने की प्रक्रिया (How to Apply) : –

  • पैनल में चयन हेतु आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में भरे जायेंगे जिले के वेबसाईट gumla.nic.in  से डाऊनलोड किया जा सकता है।
  • आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते है। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा एवं पदवार अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा।
  • आवेदक को आवेदन के साथ पद के अनुरूप शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जो जिला पंचायत राज पदाधिकारी, गुमला के पदनाम से देय होगा/करना होगा, जिसका विवरणी निम्नवत है:-
    क्रं0

    पद का नाम

    शुल्क की राशि

    कोटि

    1 कनीय अभियंता 500/-रूपयेेे सामान्य
    300/-रूपयेेे अ॰जा॰, अ॰ज॰जा॰ एवं महिला
    2 लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर 500/-रूपयेेे सामान्य
    300/-रूपयेेे अ॰जा॰, अ॰ज॰जा॰ एवं महिला
  • आवेदन जमा करने की तिथिः-17 मार्च 2021 से 23 मार्च 2021 तक।
  • आवेदन पत्र जिला पंचायत राज कार्यालय, गुमला  के ई-मेल  (dprogumla11@gmail.com)  में समर्पित किया जा सकता है। परन्तु इसकी भी प्रति स्पीड पोस्ट एवं निबंधित डाक से अथवा स्वयं कार्यालय अवधि  (10.00 AM TO 5.00 PM)  में जिला पंचायत राज कार्यालय, गुमला में जमा करना होगा।

Important Date :- 

  • सभी जिलों में एक साथ विज्ञापन का प्रकाशन 15 मार्च 2021
  • आवेदन प्राप्त करने की अवधि 17 मार्च 2021 से 23 मार्च 2021 तक
  • प्राप्त आवेदनों की प्राथमिक जाँच 30 मार्च 2021 तक ।
  • प्रारंभिक मेधा सूची का औपबंधिक प्रकाशन 05 अप्रैल 2021 तक
  • प्रारंभिक मेधा सूची पर आपत्ति प्राप्त करने की 06 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2021 तक
  • लिखित / दक्षता परीक्षा हेतु मेधा सूची का प्रकाशन 16 अप्रैल 2021 लिखित / दक्षता परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2021
  • आतेन मेधा सूची का प्रकाशन 27 अप्रैल 2021
  • चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जाँच 30 अप्रैल 2021
  • जिला स्तरीय पनल का प्रकाशन 05 मई 2021

Important Links 

Job Ki Khabar

User Can Get Update Latest Government jobs news on whatapps .get free latest govt. job alerts .

Related Articles

Back to top button