If you are looking Government of Bihar – Scholarship Scheme 2018-19 You are on right place.we have good collection of Government of Bihar – Scholarship Scheme 2018-19 . Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar – Scholarship Scheme is Published Notification This year on 24-12-2018 for Graduation Pass Girls. We are always committed to provide Government of Bihar – Rs. 25000/- Scholarship Scheme for Graduation Pass Girls 2018-19 for whatsapp, facebook.
Government of Bihar – Rs. 25000/- Scholarship Scheme for Graduation Pass Girls 2018-19
बिहार सरकार शिक्षा विभाग – मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओ हेतु सुचना
उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बना कर समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के अंतर्गत महाविद्यालयों से दिनांक 25 अप्रैल 2018 के उपरांत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एक मुक्त राशि जो कि ₹25000 देने का निर्णय लिया गया | यह राशि सीधे उनके बैंक खाता में अंतरित किया जाएगा |
स्कॉलरशिप के लिए योग्यता :- स्कॉलरशिप केवल लड़कियों के लिए है जो लड़कियां बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त एवं बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों से 25 अप्रैल 2018 के उपरांत स्नातक उत्तीर्ण हो चुकी है |
स्कॉलरशिप की राशि :- Rs. 25000/- only
कैसे स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करें :- स्कॉलरशिप अप्लाई करने के लिए महाविद्यालय से संपर्क करें |
स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं निम्न प्रमाण पत्र में विचित सूचना अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें |
- मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना के संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाइट http://www.educationbihar.gov.in पर देखी जा सकती है |
- अथवा संबंधित महाविद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है या महाविद्यालय के विभागीय वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है |
- मुख्यमंत्री कल्याण उत्थान योजना किससे संबंधित जानकारी अपेक्षित सूचना हेतु विभाग के Help Line No. :- 18003456444 पर संपर्क किया जा सकता है |
स्कॉलरशिप के लिए निम्नलिखित जानकारी आपके पास होनी चाहिए |
- छात्रा का नाम
- महाविद्यालय का नाम
- परीक्षा क्रमांक
- निबंधन संख्या
- आधार संख्या
- बैंक का नाम
- खाता संख्या
- बैंक IFSC कोड
- मोबाइल नंबर
- संकाय
- सत्र
- परीक्षाफल प्रकाशन/उत्तीर्ण होने की तिथि
Note :- लाभार्थियों द्वारा संबंधित बैंक के खाते की पासबुक का प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति (जिस पर खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड अंकित हो ) संगलन किया जाएगी |