WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
JMMSY Application Status Check JMMSY Application Status

Giridih Para Teacher Recruitment 2023 under Adarsh ​​Vidyalaya Yojana

Adarsh ​​Vidyalaya Yojana Giridih has issued a notification for contractual teachers in- 288 Posts vacancies. Eligible candidates can apply offline . Kindly Download full advertisement Other details like age limit,# educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below.

झारखण्ड शिक्षा परियोजना, गिरिडीह

समग्र शिक्षा अभियान

विज्ञापन संख्या :- 01/2023

आर्दश विद्यालय योजना  गिरिडीह अन्तर्गत जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों ( Schools of Excellence) एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में संविदा आधारित शिक्षकों के चयन हेतु आवश्यक

उपायुक्त सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति के आदेशानुसार आदर्श विद्यालय योजना अन्तर्गत गिरिडीह जिले के निम्नांकित उत्कृष्ट विद्यालयों (Schools of Excellence) एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों जिन्हें राज्य सरकार की महत्त्वकांक्षी आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत गुणवत्त शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है में अल्पकालीन संविदा आधारित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन निम्न अंकित शर्तों के अधीन आमंत्रित किए जाते हैं |

Total no. of Posts :- 288 Posts

प्रशिक्षित (PGT) शिक्षकों हेतु  शैक्षणिक योग्यता

स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षक हेतु शैक्षणिक योग्यता

उम्र सीमा:

Salary(संविदा शिक्षक की मासिक परिलब्धि ) :- 

चयन की प्रक्रिया : उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार एवं व्यवहारिक कक्षा अवलोकन के आधार पर चयन समिति द्वारा निर्धारित दिशा निदेशों के अनुरूप मेधा सूची के अनुसार किया जायेगा। चयन हेतु समिति का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। चयन की प्रक्रिया बिना कारण बताये चयन समिति द्वारा किसी भी समय स्थगित अथवा निरस्त किया जा सकता है।

Application Fee :– चयन परीक्षा हेतु शुल्क 100/- रूपये होगी, परंतु अनुसूचित जाति / जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 50 /- रूपये निर्धारित की जाती है। आवेदन शुल्क Crossed Demand Draft/Bankers Cheque जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, गिरिडीह के पदनाम से Payable at गिरिडीह में स्वीकार किए जायेंगे। आवेदक को ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर Demand Draft / Bankers Cheque शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ आवेदन पत्र झारखण्ड शिक्षा परियोजना, गिरिडीह के कार्यालय में निबंधित डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया :- 

आवेदन ऑनलाइन भारा जाएगा। ऑनलाइन आवेदन NIC Giridih के website पर जाकर भरा जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जायेगा।

 

Important Date :-

Important Link :-

FAQs :-

Giridih Teacher Recruitment का Official Website क्या है ?

https://giridih.nic.in/

Giridih Teacher Recruitment Apply Start Date?

27-02-2023

Giridih Teacher Recruitment Apply Last Date?

15-03-2023

Giridih Teacher Recruitment का Form कैसे Apply करें ?

District Administration, Giridih  के Official Website पर जाकर “Online Applicaiton Form ” के Link पर Click करें।

Exit mobile version